औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिलाड़ियों ने बहिष्कार कर दिया है. बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में बिहार स्टेट जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट खेला जा रहा था. रविवार को क्वार्टर और सेमी फाइनल का खिलाड़ियों ने बहिष्कार कर दिया है. खिलाड़ियों ने बताया कि रहने की व्यवस्था सही नहीं थी और शिकायत करने पर उन्हें होटल से बाहर कर दिया गया.
21 जिलों के प्रतिभागी हो रहे शामिलः इस टूर्नामेंट में बिहार के 21 जिलों के प्रतिभागी भाग ले रहे थे. हंगामा कर रहे खिलाड़ियों ने कहा कि आयोजकों द्वारा उनके रहने के लिए जो व्यवस्था की है, वह बेहद घटिया थी. शनिवार की रात सभी खिलाड़ियों ने रात सड़क पर गुजारी है. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के लिए एंट्री फीस 750 रुपये के बदले 1000 रुपए लिए गए, फिर भी इसके अनुरूप न रहने और न ही खाने की व्यवस्था की गई.
ठहरने की व्यवस्था नहीं हैः खिलाड़ियों ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने यहां आए कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक खेल चुके हैं, लेकिन यहां उन्हें शनिवार की रात में ही होटल से निकाल दिया गया. यही नहीं खिलाड़ियों पर ही शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगाया गया. जबकि हकीकत यह है कि उनके ठहरने की व्यवस्था सही नहीं थी. गर्मी से सभी खिलाड़ी परेशान थे. इस बात की शिकायत करना आयोजकों को चुभ गया.
खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहारः खिलाड़ियों ने बताया कि अब वे न तो क्वार्टर फाइनल में भाग लेंगे और न ही सेमी फाइनल में. टूर्नामेंट का बहिष्कार कर रहे खिलाड़ियों ने कहा कि बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा लगातार हर टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता रहा है. रहने खाने की व्यवस्था बदतर दी जाती है. टूर्नामेंट के बहिष्कार के बाद आयोजक सकते में हैं और खिलाड़ियों पर खेलने का दबाव बना रहे हैं.
"होटल बुक किए गए थे. एक होटल में वोल्टेज की कमी के कारण रात में एसी नहीं चल सका. सूचना मिलते ही आयोजकों ने रात में ही उनके लिए दूसरे होटल की व्यवस्था की थी, लेकिन कुछ अन्य बातों को लेकर खिलाड़ी नाराज थे. टूर्नामेंट को शुरू कराने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार कर दिया है." -लक्ष्मी गुप्ता, अध्यक्ष, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, औरंगाबाद