औरंगाबाद: जिले के औरंगाबाद, कुटुंबा, रफीगंज, गोह, ओबरा और नवीनगर विधानसभा क्षेत्रों में छिटपुट ईवीएम में गड़बड़ी के बाद लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्वक जारी है. इस दौरान ईटीवी भारत ने नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील बूथों का दौरा किया और युवाओं से बात की.
'बुनियादी मुद्दों पर मतदान'
ईटीवी भारत से बातचीत में युवाओं का कहना था कि इस बार का चुनाव रोजगार और शिक्षा के मुद्दे पर हो रहा है. वे रोजगार विकास और शिक्षा के मुद्दे पर ही वोटिंग कर रहे हैं. पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं का उत्साह चरम पर था वह खासे उत्सुक दिखे.
महागठबंधन-एनडीए में मुकाबला
- औरंगाबाद जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है. बागी और अन्य दलों के चलते कई विधानसभा क्षेत्रों में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बनी हुई है.
- रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू से अशोक कुमार सिंह और आरजेडी से नेहालउद्दीन के बीच मुख्य मुकाबला है. एलजेपी के मनोज कुमार सिंह भी मुख्य मुकाबले में हैं. लेकिन निर्दलीय प्रमोद सिंह ने लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है.
- औरंगाबाद में बीजेपी से पूर्व मंत्री रामाधार सिंह और कांग्रेस से वर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह के बीच कांटे की टक्कर है. बहुजन समाजवादी पार्टी के अनिल यादव त्रिकोणीय मुकाबला बनाने में जुटे हैं.
- कुटुंबा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वर्तमान विधायक राजेश राम और एनडीए के घटक 'हम' के प्रत्याशी श्रवण भुंइया के बीच मुख्य मुकाबला है. लेकिन पूर्व विधायक ललन भुंइया भी निर्दलीय मैदान में हैं और मुकाबले को त्रिकोणीय बनाए हुए हैं. एलजेपी से सरुण पासवान भी मुकाबले में हैं.
- गोह विधानसभा में मुख्य मुकाबला बीजेपी के वर्तमान विधायक मनोज शर्मा और आरजेडी के पूर्व विधायक भीम कुमार यादव के बीच है. लेकिन पूर्व विधायक और जेडीयू के बागी रालोसपा प्रत्याशी डॉ. रणविजय कुमार चुनावी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाए हुए हैं.
- ओबरा विधानसभा क्षेत्र से मुख्य मुकाबला आरजेडी के उम्मीदवार ऋषि कुमार यादव और जेडीयू के उम्मीदवार सुनील कुमार यादव के बीच है. लेकिन यहां रालोसपा के प्रत्याशी अजय कुशवाहा त्रिकोणीय मुकाबला बनाए हुए हैं. वहीं, लोजपा से डॉ. प्रकाश चंद्रा और जनाधिकार पार्टी के चुन्नू यादव भी मुकाबले में हैं.
- नवीनगर विधानसभा में मुख्य मुकाबला आरजेडी उम्मीदवार विजय कुमार और जेडीयू के वर्तमान विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह के बीच है. यहां भी रालोसपा प्रत्याशी धर्मेंद्र चंद्रवंशी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाए हुए हैं. वहीं, एलजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिंह और जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी बबन यादव भी मैदान में हैं.
आपको बता दें कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 3 बजे तक और तीन विधानसभा क्षेत्रों में 4 बजे तक मतदान होना है.