ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पैक्स चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण संपन्न, गांवों में रहा उत्सव सा माहौल - PACS first phase election

पैक्स चुनाव किसान और कृषि उत्पादों को बाजार में बनाए रखने, फसलों की मूल्य वृद्धि, किसानों को समय पर खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराने और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के मकसद से होता है. लेकिन संस्था के गठन के बाद से धीरे-धीरे इसने राजनीतिक रूप अख्तियार कर लिया है.

औरंगाबाद
पैक्स चुनाव
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 9:13 PM IST

औरंगाबाद: प्राथमिक कृषि साख समितियां (पैक्स) के प्रथम चरण का चुनाव जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिले के तीन प्रखंड औरंगाबाद, बारुण और दाउदनगर में प्रथम चरण के चुनाव में 24 सेक्टर, 9 जोन, 3 सुपर जोन और 77 स्टैटिक्स सह मतपेटिका संग्रह दलों में बांटा गया था. जिसमें 178 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर डीएपी, बीएमपी और होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

पंचायत मुख्यालयों पर उत्सव सा माहौल
पंचायत मुख्यालयों पर पैक्स चुनाव को लेकर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. सहकारी समितियों के मतदाता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में तर्क गढ़ रहे थे. वहीं, मतदाताओं का कहना था कि चुनाव पूर्ण रूप से किसानों के लिए हो रहा है. साथ ही किसानों ने कहा कि वो ऐसे उम्मीदवार को चुन रहे हैं, जो उन्हें समय पर खाद, बीज और फसलों का उचित मूल्य मुहैया कराए.

पेश है रिपोर्ट

मंगलवार को होगी मतगणना
प्रशासन ने जानकारी दी कि मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. कहीं भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं रही. पैक्स चुनाव में वोटिंग के बाद दूसरे ही दिन मंगलवार को मतगणना होगी. ब्लॉक मुख्यालय को मतगणना केंद्र बनाया गया है. गौरतलब है कि पैक्स चुनाव किसान और कृषि उत्पादों को बाजार में बनाए रखने, फसलों की मूल्य वृद्धि, किसानों को समय पर खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराने और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के मकसद से होता है. लेकिन संस्था के गठन के बाद से धीरे-धीरे इसने राजनीतिक रूप अख्तियार कर लिया है.

औरंगाबाद: प्राथमिक कृषि साख समितियां (पैक्स) के प्रथम चरण का चुनाव जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिले के तीन प्रखंड औरंगाबाद, बारुण और दाउदनगर में प्रथम चरण के चुनाव में 24 सेक्टर, 9 जोन, 3 सुपर जोन और 77 स्टैटिक्स सह मतपेटिका संग्रह दलों में बांटा गया था. जिसमें 178 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर डीएपी, बीएमपी और होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

पंचायत मुख्यालयों पर उत्सव सा माहौल
पंचायत मुख्यालयों पर पैक्स चुनाव को लेकर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. सहकारी समितियों के मतदाता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में तर्क गढ़ रहे थे. वहीं, मतदाताओं का कहना था कि चुनाव पूर्ण रूप से किसानों के लिए हो रहा है. साथ ही किसानों ने कहा कि वो ऐसे उम्मीदवार को चुन रहे हैं, जो उन्हें समय पर खाद, बीज और फसलों का उचित मूल्य मुहैया कराए.

पेश है रिपोर्ट

मंगलवार को होगी मतगणना
प्रशासन ने जानकारी दी कि मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. कहीं भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं रही. पैक्स चुनाव में वोटिंग के बाद दूसरे ही दिन मंगलवार को मतगणना होगी. ब्लॉक मुख्यालय को मतगणना केंद्र बनाया गया है. गौरतलब है कि पैक्स चुनाव किसान और कृषि उत्पादों को बाजार में बनाए रखने, फसलों की मूल्य वृद्धि, किसानों को समय पर खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराने और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के मकसद से होता है. लेकिन संस्था के गठन के बाद से धीरे-धीरे इसने राजनीतिक रूप अख्तियार कर लिया है.

Intro:bh_aur_01_pacs election_vis_byte_7204105
औरंगाबाद-
प्राथमिक कृषि साख समितियां अर्थात पैक्स के प्रथम चरण का चुनाव औरंगाबाद जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जिले के तीन प्रखण्ड औरंगाबाद, बारुण और दाउदनगर में प्रथम चरण के इस चुनाव में 24 सेक्टर , 9 जोन , 3 सुपर जोन और 77 स्टैटिक्स सह मतपेटिका संग्रह दल में बांटा गया था । जहां 178 मतदान केंद्रों में से जो अति संवेदनशील थे उन्हें चिन्हित कर डीएपी, बीएमपी और होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।


Body:औरंगाबाद जिले में पैक्स चुनाव को लेकर प्रथम चरण का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जिले के तीन प्रखंड बारून, दाउदनगर और औरंगाबाद में ये चुनाव प्रक्रिया हो रही थी । पहले चरण में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ जिसमें 50% तक वोटिंग हुई है।

पांच चरणों में हो रहा है चुनाव

जिले में प्राथमिक कृषि साख समिति अर्थात पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्यों का निर्वाचन पांच चरणों में होना है। 9 दिसम्बर को औरंगाबाद, बारुण और दाउदनगर प्रखंड में प्रथम चरण में आयोग ने मतदान कार्य को शांतिपूर्वक निष्पादित करने के लिए 24 सेक्टर, 9 जोन, 3 सुपर जोन और 77 स्टैटिक सह मतपेटीका संग्रह दल में विभक्त किया था। निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार प्रखंडों की सभी 178 मतदान केंद्रों में संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया गया था और उसके अनुसार डीएपी, बीएमपी और होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

पंचायत मुख्यालयों पर उत्सव सा माहौल

पंचायत मुख्यालयों पर इस चुनाव को लेकर उत्सव सा माहौल था। सहकारी समितियों के मतदाता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में तर्क गढ़ रहे थे। मतदाताओं का कहना था कि या चुनाव पूर्ण रूप से किसानो के लिए हो रहा है और किसानों की फसलों को जो उचित मूल्य दिलायेगा वे उसी को सुनने जा रहे हैं। वोट देने वाले किसानों ने इस संबंध में बताया कि वह ऐसे उम्मीदवार को चुन रहे हैं जो उन्हें समय पर खाद बीज मुहैया कराये, खराब फसलों का मुआवजा दिलाए और फसलों का उचित मूल्य दिलाए। नहीं तो नहीं तो किसानों को ठगने वाले बहुत उम्मीदवार हैं।

गाड़ियों में भर-भर कर लोग पहुंचे मतगणना केंद्र

मतगणना केंद्र पंचायत मुख्यालय पर होने के कारण अन्य गांवों से मतदाता ऑटो और अन्य छोटे छोटे वाहनों में भरकर पंचायत मुख्यालय पहुंच रहे थे । जहां वे कतारबद्ध होकर वोट दिए।
दाउदनगर, औरंगाबाद और बारुण प्रखण्डों के सभी मतदान केंद्रों पर यही हाल था।

शांतिपूर्वक रहा मतदान

प्रशासन ने दावा किया कि मतदान शांतिपूर्वक हो रहे हैं और किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। पिपरा बूथ पर ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी विनय कुमार यादव ने बताया कि सबकुछ शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।

मंगलवार को होगी गणना।
पैक्स चुनाव में वोटिंग के बाद दूसरे ही दिन अर्थात मंगलवार को मतगणना होगी मतगणना का केंद्र और ब्लॉक मुख्यालय में बनाया गया है फिलहाल दाउदनगर बारुण और औरंगाबाद प्रखंड जहां प्रथम चरण में चुनाव हुए हैं का मतगणना ब्लॉक मुख्यालय पर ही होगी।
एक बजे दिन तक लगभग 40 प्रतिशत रहा मतदान

दिन 1 बजे तक बारुण में 39.26प्रतिशत,दाउदनगर 40 प्रतिशत, औरंगाबाद में 31 प्रतिशत तक मतदान सम्पन्न हुआ था।


Conclusion:पैक्स चुनाव किसान और कृषि उत्पादों को बाजार में बनाए रखने, किसानों की फसलों की मूल्य वृद्धि , उन्हें समय पर खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराने और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के मकसद से होता है। लेकिन
संस्था का गठन के बाद अब धीरे-धीरे य राजनीतिक रूप ले चुका है।

बाइट- किसान (वॉक्सपोप)
बाइट- विनय कुमार यादव, ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.