औरंगाबाद: प्राथमिक कृषि साख समितियां (पैक्स) के प्रथम चरण का चुनाव जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिले के तीन प्रखंड औरंगाबाद, बारुण और दाउदनगर में प्रथम चरण के चुनाव में 24 सेक्टर, 9 जोन, 3 सुपर जोन और 77 स्टैटिक्स सह मतपेटिका संग्रह दलों में बांटा गया था. जिसमें 178 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर डीएपी, बीएमपी और होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.
पंचायत मुख्यालयों पर उत्सव सा माहौल
पंचायत मुख्यालयों पर पैक्स चुनाव को लेकर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. सहकारी समितियों के मतदाता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में तर्क गढ़ रहे थे. वहीं, मतदाताओं का कहना था कि चुनाव पूर्ण रूप से किसानों के लिए हो रहा है. साथ ही किसानों ने कहा कि वो ऐसे उम्मीदवार को चुन रहे हैं, जो उन्हें समय पर खाद, बीज और फसलों का उचित मूल्य मुहैया कराए.
मंगलवार को होगी मतगणना
प्रशासन ने जानकारी दी कि मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया. कहीं भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं रही. पैक्स चुनाव में वोटिंग के बाद दूसरे ही दिन मंगलवार को मतगणना होगी. ब्लॉक मुख्यालय को मतगणना केंद्र बनाया गया है. गौरतलब है कि पैक्स चुनाव किसान और कृषि उत्पादों को बाजार में बनाए रखने, फसलों की मूल्य वृद्धि, किसानों को समय पर खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराने और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के मकसद से होता है. लेकिन संस्था के गठन के बाद से धीरे-धीरे इसने राजनीतिक रूप अख्तियार कर लिया है.