औरंगाबाद(ओबरा): जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एक युवक को ठोकर मारते हुए नहर में जा गिरा. जिससे युवक की मौत हो गई. वहीं, गाड़ी में सवार किसी का कुछ पता नहीं चल पाया है. नहर में लगातार खोजबीन जारी है.
ओबरा थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा नहर के पास का है. घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत और बचाव कार्य में जुट गया. नहर में काफी खोजबीन के बाद भी स्कॉर्पियो सवारों का कुछ पता नहीं चल पाया तो सोन नहर के पानी को रुकवा कर खोजबीन की जा रही है.
नहर में लोगों की खोजबीन है जारी
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. स्कॉर्पियो में कितने लोग सवार थे. यह स्पष्ट नहीं हो सका है. नहर में लोगों की खोजबीन की जा रही है. स्कॉर्पियो को भी निकालने की कोशिश जारी है.