ETV Bharat / state

बांका/औरंगाबादः बज्रपात से एक किसान की मौत, SSB के दो जवान और एक ASI भी घायल - बांका में किसान की मौत

वज्रपात की चपेट में आकर घायल हुए एसएसबी के दो जवान और एक एएसआई को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. जबकि किसान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया गया.

dead body
मृतक का शव
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 9:52 AM IST

बांका/औरंगाबादः जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश से आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. वहीं, बारिश के बीच हुए वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई. साथ ही एसएसबी के दो जवान और एक एएसआई बुरी तरह घायल हो गए.

घटनास्थल पर ही किसान की मौत
पहली घटना बांका जिले की है, जहां वज्रपात से अमरपुर थाना के महादेवपुर गांव में एक किसान की मौत हो गई. किसान जय प्रकाश मांझी सब्जी बेचने अपने गांव महादेवपुर से पड़ोसी गांव रानीकिता जा रहा था. इसी दौरान अचानक मौसम खराब होने से वज्रपात होने लगा, जिसकी चपेट में आकर किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
किसान जय प्रकाश मांझी की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपने परिवार का एक मात्र कमाने वाला सदस्य था. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा: मौसम का बदला मिजाज, तेज आंधी के साथ हो रही बारिश

पुलिस के तीन जवान घायल
वहीं, दूसरी घटना औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र की है, जहां काला पहाड़ पर पदस्थापित एसएसबी के दो जवान आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गए. उनके साथ ही एक एएसआई भी घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिजली गिरने से घायल हुए पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक टंडवा थाना क्षेत्र के काला पहाड़ पर एसएसबी के जवान अपने काम को लेकर पुलिस लाइन गए हुए थे. इसी बीच मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एसएसबी जवान विक्रम उरांव, धर्मेंद्र यादव और टंडवा थाना में पदस्थापित एएसआई चंदन सिंह भाटिया घायल हो गए.

बांका/औरंगाबादः जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश से आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. वहीं, बारिश के बीच हुए वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई. साथ ही एसएसबी के दो जवान और एक एएसआई बुरी तरह घायल हो गए.

घटनास्थल पर ही किसान की मौत
पहली घटना बांका जिले की है, जहां वज्रपात से अमरपुर थाना के महादेवपुर गांव में एक किसान की मौत हो गई. किसान जय प्रकाश मांझी सब्जी बेचने अपने गांव महादेवपुर से पड़ोसी गांव रानीकिता जा रहा था. इसी दौरान अचानक मौसम खराब होने से वज्रपात होने लगा, जिसकी चपेट में आकर किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
किसान जय प्रकाश मांझी की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपने परिवार का एक मात्र कमाने वाला सदस्य था. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा: मौसम का बदला मिजाज, तेज आंधी के साथ हो रही बारिश

पुलिस के तीन जवान घायल
वहीं, दूसरी घटना औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र की है, जहां काला पहाड़ पर पदस्थापित एसएसबी के दो जवान आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गए. उनके साथ ही एक एएसआई भी घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिजली गिरने से घायल हुए पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक टंडवा थाना क्षेत्र के काला पहाड़ पर एसएसबी के जवान अपने काम को लेकर पुलिस लाइन गए हुए थे. इसी बीच मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एसएसबी जवान विक्रम उरांव, धर्मेंद्र यादव और टंडवा थाना में पदस्थापित एएसआई चंदन सिंह भाटिया घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.