औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर में बैंक से पैसा निकालने के क्रम में गर्मी से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. प्रखंड मुख्यालय के थाना रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी में पैसा निकालने आए बुजुर्ग हीट स्ट्रोक के शिकार हो गए. इस दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी वहीं मौत हो गई. मृतक की पहचान महुआवां गांव निवासी शंकर भुंइया के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वो अपने गांव से पैसा निकालने के लिए मदनपुर गए थे. जहां सीएसपी के लाइन में लगकर उन्होंने पैसा भी निकाल लिया था.
बैंक में हीट स्ट्रोक से मौत: बैंक में खड़े बुजुर्ग हीट स्ट्रोक को बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के महुआवां गांव निवासी 65 वर्षीय शंकर भुइंया के रूप में कई गई है. मिली जानकारी के अनुसार शंकर बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी केंद्र से पैसा निकालने के लिए घर से निकले थे. वो सीएसपी में पैसा निकालने के लिए लाइन में खड़े थे कि अचानक तबीयत बिगड़ गई जब तक बैंक कर्मी कुछ समझ पाते उनकी बैंक परिसर में मौत हो गई.
परिजनों ने किया शव का अंतिम संस्कार: आनन-फानन में बैंक में मौजूद लोग बुजुर्ग को इलाज के लिए सीएचसी मदनपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के चित्कार से पूरा अस्पताल गूंज उठा. मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार को वह पैसा निकालने गए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. उन्होंने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. इधर सीएसपी संचालक ने बताया कि उनके द्वारा 2 हजार रुपए की निकासी की गई थी. वह पैसा उनके पुत्र को दे दिया गया है.
"बुधवार को वह पैसा निकालने गए थे, जहां गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है. हमारी ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं है. हमने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है."-परिजन
"बैंक में पैसा निकालने आए बुजुर्ग की हीट स्ट्रोक की वजह से मौत हो गई है. उनके द्वारा 2 हजार रुपए की निकासी की गई थी. वह पैसा उनके पुत्र को दे दिया गया है."-सीएसपी संचालक