ETV Bharat / state

औरंगाबाद: होली को लेकर शांति समिति की बैठक, उपद्रवी तत्वों से निटपने के सख्त निर्देश - No entry

दाउदनगर में आपसी प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्योहार संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें एसडीएम कुमारी अनुपमा सिंह, एसडीपीओ राजकुमार तिवारी और स्थानीय जन प्रतिनिधी भी मौजूद रहे.

शांति समिती की बैठक
शांति समिती की बैठक
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 8:29 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 9:38 AM IST

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल के थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पर्व को विवाद रहित और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने पर विचार-विमर्श किया. साथ ही बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया. वहीं, बैठक की अध्यक्षता एसडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि सभी आपसी प्रेम और सद्भाव पूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाएं.

औरंगाबाद
बैठक में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधी

'सख्ती से पेश आएगा प्रशासन'
एसडीएम ने शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्य सिर्फ नाम के लिये नहीं होते हैं, उन्हें अपनी जवाबदेही समझनी चाहिए. प्रशासन के भरोसे पर खरा उतरना होगा. उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को कंट्रोल में रखें. तेज गति से गैंग बनाकर बाइक चलाने वाले या अश्लील गाने बजाते पकड़े जाने वाले लोगों से प्रशासन सख्ती से पेश आएगा. असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर पुलिस की ओर से हर जगह सघन गश्ती की जाएगी. साथ ही जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 7, 8 और 9 मार्च को शहर में नो एंट्री लागू रहेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नियमानुसार की जाएगी कार्रवाई
वहीं, एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने कहा कि अश्लील गीत बजाते पकड़े जाने पर वाहन को जब्त करने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार महतो को निर्देश देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर धारा 107 के तहत कार्रवाई करें. युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिये, जिससे किसी को परेशानी हो. उन्होंने कहा कि लोग शराब के बारे में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा. शराब को लेकर अगर स्थानीय स्तर पर कार्रवाई नहीं होती है तो वरीय पदाधिकारी को सूचना दें. बता दें कि मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे.

औरंगाबाद
कुमारी अनुपम सिंह, एसडीएम

औरंगाबाद: जिले के दाउदनगर अनुमंडल के थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पर्व को विवाद रहित और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने पर विचार-विमर्श किया. साथ ही बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया. वहीं, बैठक की अध्यक्षता एसडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि सभी आपसी प्रेम और सद्भाव पूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाएं.

औरंगाबाद
बैठक में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधी

'सख्ती से पेश आएगा प्रशासन'
एसडीएम ने शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्य सिर्फ नाम के लिये नहीं होते हैं, उन्हें अपनी जवाबदेही समझनी चाहिए. प्रशासन के भरोसे पर खरा उतरना होगा. उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को कंट्रोल में रखें. तेज गति से गैंग बनाकर बाइक चलाने वाले या अश्लील गाने बजाते पकड़े जाने वाले लोगों से प्रशासन सख्ती से पेश आएगा. असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर पुलिस की ओर से हर जगह सघन गश्ती की जाएगी. साथ ही जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 7, 8 और 9 मार्च को शहर में नो एंट्री लागू रहेगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नियमानुसार की जाएगी कार्रवाई
वहीं, एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने कहा कि अश्लील गीत बजाते पकड़े जाने पर वाहन को जब्त करने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार महतो को निर्देश देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर धारा 107 के तहत कार्रवाई करें. युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिये, जिससे किसी को परेशानी हो. उन्होंने कहा कि लोग शराब के बारे में सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा. शराब को लेकर अगर स्थानीय स्तर पर कार्रवाई नहीं होती है तो वरीय पदाधिकारी को सूचना दें. बता दें कि मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे.

औरंगाबाद
कुमारी अनुपम सिंह, एसडीएम
Last Updated : Mar 4, 2020, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.