औरंगाबाद: औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से आए रूझान में भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह 4709 वोटों से आगे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर हम प्रत्याशी उपेन्द्र प्रसाद हैं. राज्य में एनडीए लगातार बढ़त बनाए हुए है. कुल 40 सीटों में से 38 पर एनडीए आगे है. जहानाबाद और पाटलिपुत्र दोनों सीटों पर महागठबंधन आगे है.
प्रथम रूझान में आगे मिले वोट
- सुशील कुमार सिंह(बीजेपी प्रत्याशी) -19394
- उपेंद्र प्रसाद(हम प्रत्याशी)-14685
- नरेश यादव(बहुजन समाज पार्टी)-1346
- अविनाश कुमार - 604
- डॉ धर्मेंद्र कुमार - 966
- सोम प्रकाश - 591
- धीरेंद्र कुमार सिंह -1136
- योगेन्द्र राम - 509
- संतोष कुमार सिंहा - 650
- वहीं अबतक की गणना में 1064 लोगों ने नोटा दबाया