औरंगाबादः जुड़ाही में पंचायत भवन और मोबाइल टावर उड़ाने की घटना के 48 घंटे बाद देव में पावर सब स्टेशन (power sub stations in Aurangabad) पर नक्सलियों ने एक पोस्टर चिपकाया (Naxalites pasted posters) है. जिसमें 24 घंटे के अंदर पावर सब स्टेशन को खाली करने की धमकी दी है. इसको लेकर इलाके के लोगों में दहशत है.
ये भी पढ़ेंः स्वागत नहीं करोगे! जिसके नाम से कांपते हैं अपराधी, उस 'दबंग' सुपरकॉप की 5 साल बाद हो रही वापसी
नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से बिजली विभाग के अनुमंडलीय अभियंता(एसडीई), कनीय अभियंता(जेई) और एक महिला कर्मी को जन अदालत में सजा दिये जाने का भी ऐलान किया है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की ओर से हरे रंग से लिखे इस पोस्टर में विद्युत विभाग देव के जेई सचिन कुमार को इंसानियत का हत्यारा, दलित एवं कुचला वर्ग का शोषक करार देते हुए शोषण बंद करने का फरमान जारी किया है.
पोस्टर में लिखा है कि बकाया बिजली बिल के नाम पर गलत केस कर भोली भाली जनता को गुमराह करना बंद करो, इंसानियत के हत्यारे, गद्दार, विश्वासघाती सचिन जेई को सजा ए मौत का ऐलान. पोस्टर में नक्सलियों की ओर से कहा गया है कि संगठन की रिजनल कमिटी एसडीओ कमला प्रसाद, जेई और एक महिला कर्मी जन अदालत लगाकर मौत की सजा देने की घोषणा करती है. गद्दार जेई सचिन कुमार, गद्दार एसडीओ कमला प्रसाद और महिला कर्मी 24 घंटे के अंदर बिजली ऑफिस छोड़ दो.
ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के सिवान में खान ब्रदर्स का 'आतंक', अयूब खान ने 3 दोस्तों को लगवाया ठिकाने
पोस्टर में यह भी कहा गया है कि 24 नवंबर को भाकपा माओवादी संकल्प लेती है कि रिश्वतखोर अफसर जन अदालत में मौत की सजा मुकर्रर होगी. पोस्टर में निवेदक के रूप में जन मुक्ति छापामार, गया जोनल कमांडर भाकपा माओवादी अंकित है. औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान चल रहा है. बिजली विभाग के जेई द्वारा आवेदन देने की बात उन्होंने कही है. फिलहाल ऐसा लगता है कि बिजली विभाग को लेकर इसमें किसी शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP