ETV Bharat / state

औरंगाबादः 7 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, सीआरपीएफ कैम्प पर हमला का है दोषी

औरंगाबाद के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Naxal affected area of Aurangabad) मदनपुर थाना से पुलिस ने एक कुख्यात नक्सली को धर दबोचा. 7 सालों से फरार ये कुख्यात कई नक्सली कांड को अंजाम दे चुका है.

कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 8:26 PM IST

औरंगाबादः नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना (Madanpur police station) क्षेत्र के गुलाब मोड़ के पास से पुलिस ने 7 सालों से फरार एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार (Naxalite arrested in Aurangabad) कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये दर्जन नक्सली कांड को अंजाम दे चुका है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : नवगछिया में एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट, आग के शोले देख लोग भगवान को करने लगे याद

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड कार्यालय और सीआरपीएफ कैम्प पर हमला करने वाले कुख्यात नक्सली ललन कुमार भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया है. औरंगाबाद जिला एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर ये गिरफ्तारी हुई है. बताया जाता है कि पुलिस को इसकी 7 सालों से तालाश थी.

टीम लीडर एसडीपीओ ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात नक्सली को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. औरंगाबाद जिले में लगभग आधा दर्जन नक्सली कांड में इसकी संलिप्तता थी. बता दें कि 2004 में दिनदहाड़े नक्सलियों ने प्रखंड कार्यालय और सीआरपीएफ कार्यालय पर हमला कर दिया था. जिसमें नक्सली ललन कुमार भोक्ता मुख्य आरोपी था.

ये भी पढ़ेंः अररिया में मवेशी चोर की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने कहा- होगी कार्रवाई

औरंगाबाद जिले के एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार इस नक्सली पर सीआरपीएफ कैंप और मदनपुर प्रखंड कार्यालय पर हमला मामला समेत कुल 6 मामले दर्ज हैं. लम्बे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी.

नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत औरंगाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जब उन्होंने हार्डकोर नक्सली ललन भोक्ता को धर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से 20 लीटर महुआ शराब और एक बाइक भी जब्त की है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

औरंगाबादः नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना (Madanpur police station) क्षेत्र के गुलाब मोड़ के पास से पुलिस ने 7 सालों से फरार एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार (Naxalite arrested in Aurangabad) कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये दर्जन नक्सली कांड को अंजाम दे चुका है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO : नवगछिया में एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट, आग के शोले देख लोग भगवान को करने लगे याद

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड कार्यालय और सीआरपीएफ कैम्प पर हमला करने वाले कुख्यात नक्सली ललन कुमार भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया है. औरंगाबाद जिला एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर ये गिरफ्तारी हुई है. बताया जाता है कि पुलिस को इसकी 7 सालों से तालाश थी.

टीम लीडर एसडीपीओ ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात नक्सली को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. औरंगाबाद जिले में लगभग आधा दर्जन नक्सली कांड में इसकी संलिप्तता थी. बता दें कि 2004 में दिनदहाड़े नक्सलियों ने प्रखंड कार्यालय और सीआरपीएफ कार्यालय पर हमला कर दिया था. जिसमें नक्सली ललन कुमार भोक्ता मुख्य आरोपी था.

ये भी पढ़ेंः अररिया में मवेशी चोर की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने कहा- होगी कार्रवाई

औरंगाबाद जिले के एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि मदनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार इस नक्सली पर सीआरपीएफ कैंप और मदनपुर प्रखंड कार्यालय पर हमला मामला समेत कुल 6 मामले दर्ज हैं. लम्बे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी.

नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत औरंगाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जब उन्होंने हार्डकोर नक्सली ललन भोक्ता को धर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से 20 लीटर महुआ शराब और एक बाइक भी जब्त की है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.