बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : नबीनगर विधानसभा सीट को जेडीयू का गढ़ माना जाता है. यहां जेडीयू ने लगातार दो बार जीत दर्ज की है. इस बार पार्टी की तीसरी जीत पर नजर है. इस सीट पर कुल 13 उम्मीदवारों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा.
- 2019 वोटर लिस्ट के मुताबिक, मतदाताओं की संख्या 2 लाख 65 हजार 883 है.
- 94 फीसदी आबादी गांव में और 6 फीसदी आबादी ही शहर में रहती है.
- इस सीट पर अनुसूचित जाति की संख्या करीब 25 फीसदी है.
इस चुनाव नबीनगर सीट से एनडीए ने जेडीयू, महागठबंधन ने आरजेडी उम्मीदवार को टिकट दी है. वहीं, एलजेपी, जाप और आरएलसपी उम्मीदवार भी जीत की हुंकार भर रहे हैं. इस सीट पर कांटे की टक्कर देखी जा सकती है.
पार्टी | उम्मीदवार |
JDU | वीरेंद्र कुमार सिंह |
RJD | विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह |
LJP | विजय कुमार सिंह |
JAP | बबन कुमार |
RLSP | धर्मेंद्र कुमार |