ETV Bharat / state

राजस्थान से पश्चिम बंगाल जा रहा सरसों तेल से भरा टैंकर औरंगाबाद में फटा, लूटने की मची होड़ - bihar news

औरंगाबाद में सरसों तेल लूटने की होड़ उस समय लोगों के बीच मच गई जब एक तेल टैंकर से सरसों तेल का रिसाव होने लगा. घटना की जानकारी होने पर नगर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और वहां से लोगों को हटाया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में सरसों तेल लूटने की मची होड़
औरंगाबाद में सरसों तेल लूटने की मची होड़
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 7:42 PM IST

औरंगाबाद: औरंगाबाद में सरसों तेल लूटने की होड़ मच गई. एक सरसों तेल टैंकर (Mustard Oil Tanker) के लीक हो जाने के बाद उससे गिर रहे तेल को लूटने की होड़ मच गई. घटना एनएच 2 पर नगर थाना क्षेत्र के कथरूआ के पास की है. सरसों तेल लूट (Mustard Oil Loot in Aurangabad) की जानकारी इसी बीच किसी ने नगर थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लूट की होड़ में जुटे लोगों को वहां से भगाया और फिर गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर अंखफोड़वा कांड के 2 मरीजों का किया गया कॉर्निया ट्रांसप्लांट, IGIMS में 15 का इलाज जारी

दरअसल, सरसों तेल लदा एक टैंकर एनएच के रास्ते राजस्थान से पश्चिम बंगाल की तरफ जा रहा था. इसी बीच तेल रिसाव की आशंका को देखते हुये टैंकर चालक ने कथरूआ गांव के पास टैंकर को रोका. वो रिसाव की जांच करने लगा. तेल रिसाव की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी. लोग बाल्टी, तसला, डब्बा आदि लेकर वहां पहुंच गये और रिसाव रोकने में मदद करने की बजाए तेल लूटने में लग गये. तेल लूटने वालों का हुजूम इतना बड़ा था कि चालक और उसका सहकर्मी चाहकर भी लोगों का विरोध नहीं कर सके.

औरंगाबाद में सरसों तेल लूटने की मची होड़

ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: RJD प्रवक्ता रितु जायसवाल के पति सिंहवासिनी के बने मुखिया

तेल लूट की जानकारी इसी बीच किसी ने नगर थाने को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लुट की होड़ में जुटे लोगों को वहां से भगाया और फिर तकनीकी तौर पर रिसाव को रोकने की जुगत में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह रिसाव को रोका गया तब जाकर टैंकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सका.

ये भी पढ़ें- गोवा सेक्स कांड को लेकर बेतिया में FIR, महिला का दावा- 'मेरा बनाया अश्लील वीडियो'

ये भी पढ़ें- BSSC Counselling 2021: नौकरी के लिए चयनित अभ्यर्थी परेशान, आयोग से की परेशानियां दूर करने की मांग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

औरंगाबाद: औरंगाबाद में सरसों तेल लूटने की होड़ मच गई. एक सरसों तेल टैंकर (Mustard Oil Tanker) के लीक हो जाने के बाद उससे गिर रहे तेल को लूटने की होड़ मच गई. घटना एनएच 2 पर नगर थाना क्षेत्र के कथरूआ के पास की है. सरसों तेल लूट (Mustard Oil Loot in Aurangabad) की जानकारी इसी बीच किसी ने नगर थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लूट की होड़ में जुटे लोगों को वहां से भगाया और फिर गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर अंखफोड़वा कांड के 2 मरीजों का किया गया कॉर्निया ट्रांसप्लांट, IGIMS में 15 का इलाज जारी

दरअसल, सरसों तेल लदा एक टैंकर एनएच के रास्ते राजस्थान से पश्चिम बंगाल की तरफ जा रहा था. इसी बीच तेल रिसाव की आशंका को देखते हुये टैंकर चालक ने कथरूआ गांव के पास टैंकर को रोका. वो रिसाव की जांच करने लगा. तेल रिसाव की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी. लोग बाल्टी, तसला, डब्बा आदि लेकर वहां पहुंच गये और रिसाव रोकने में मदद करने की बजाए तेल लूटने में लग गये. तेल लूटने वालों का हुजूम इतना बड़ा था कि चालक और उसका सहकर्मी चाहकर भी लोगों का विरोध नहीं कर सके.

औरंगाबाद में सरसों तेल लूटने की मची होड़

ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: RJD प्रवक्ता रितु जायसवाल के पति सिंहवासिनी के बने मुखिया

तेल लूट की जानकारी इसी बीच किसी ने नगर थाने को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लुट की होड़ में जुटे लोगों को वहां से भगाया और फिर तकनीकी तौर पर रिसाव को रोकने की जुगत में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह रिसाव को रोका गया तब जाकर टैंकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सका.

ये भी पढ़ें- गोवा सेक्स कांड को लेकर बेतिया में FIR, महिला का दावा- 'मेरा बनाया अश्लील वीडियो'

ये भी पढ़ें- BSSC Counselling 2021: नौकरी के लिए चयनित अभ्यर्थी परेशान, आयोग से की परेशानियां दूर करने की मांग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.