औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में जमीन विवाद में हत्या (Murder In Aurangabad) का मामला सामने आया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना जिले के दाउदनगर शहर के पटवा टोली की है. जमीन कब्जा रोकने गए एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना में मृतक के 2 पुत्र समेत 3 लोग घायल हुए हैं. मृतक की पहचान पटवा टोली बम रोड निवासी राजेंद्र साव(45) के रूप में हुई है. जबकि उसके पुत्र वर्षीय पिंटू कुमार (22), रवि कुमार (24) व पड़ोसी शिव कुमार गुप्ता (38) घायल हो गया है.
यह भी पढ़ेंः Araria News: कोचिंग पढ़ कर आ रहे किशोर की पीट-पीटकर हत्या, बच्चों में हुआ था विवाद
लंबे समय से चल रहा जमीन विवादः घटना के बाद सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में किया जा रहा है. घटना के बारे में पीड़ित पक्ष के परिजनों ने बताया कि राजेंद्र साव और राजेंद्र पटवा के बीच लगभग दो कट्ठा आवासीय जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. शनिवार की सुबह अचानक राजेन्द्र पटवा के लोग लाठी-डंडा एवं कुदाल लेकर पहुंच गए और जमीन पर काम करने लगे. राजेंद्र साव ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया. मारपीट के दौरान राजेंद्र साव की मौत हो गई. बीच बचाव करने के क्रम में राजेंद्र साव के दो पुत्र पिंटू कुमार और रवि कुमार सहित पड़ोसी शिव कुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घायलों का चल रहा इलाजः फिलहाल सभी घायलों को दाउदनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. दाउदनगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस दल- बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची है. प्रथम दृष्टया घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है. जांच के बाद ही पूरी जानकारी मिल सकेगी. दूसरी ओर विवाद में हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
"जमीन विवाद में हत्या की सूचना मिली है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया जमीन विवाद ही लग रहा है. परिजनों से बयान लिया जा रहा है. जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा. जल्द की इस मामले में कार्रवाई की जाएगी." -अंजनी कुमार, थानाध्यक्ष, दाउदनगर, औरंगाबाद