औरंगाबाद: शहर से गुजरने वाली एनएच-139 के चौड़ीकरण का जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा. सांसद सुशील कुमार सिंह ने बताया कि इस सड़क के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू हो जाएगी. पटना के अनीसाबाद से निकलकर औरंगाबाद के रास्ते यह सड़क झारखंड के पलामू तक जाती है और आर्थिक दृष्टिकोण से यह एक महत्वपूर्ण सड़क है.
पढ़ें: औरंगाबाद: हाईगेज बैरिकेट तोड़ने के मामले में RJD विधायक समेत 21 पर प्राथमिकी दर्ज
जल्द होगा एनएच-139 का चौड़ीकरण
गौरतलब है कि औरंगाबाद से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 को लेकर सड़क सुरक्षा के मामले में औरंगाबाद काफी महत्वपूर्ण है. बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है.
सड़कों के निर्माण में क्रांति
सांसद ने कहा कि आजादी के बाद देश में पहली बार सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया. जबकि इसके पहले सड़क सुरक्षा माह हर साल आयोजन होता था. उन्होंने कहा कि पूर्व स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के प्रयासों से फोरलेन और सिक्स लेन आदि राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा ग्रामीण सड़कों के निर्माण में भी क्रांति आई.