ETV Bharat / state

Aurangabad News: धमकी भरे पोस्टर पर चुनौती स्वीकार, बोले- 'न नक्सलियों का बल बढ़ा न हमारी ताकत कम हुई' - औरंगाबाद से सांसद सुशील कुमार सिंह

बिहार के औरंगाबाद से सांसद सुशील कुमार सिंह और गोह के पूर्व विधायक रणविजय सिंह ने नक्सलियों के द्वारा चिपकाए गए पोस्टर पर पलटवार किया है. उन्होंने माओवादियों की चुनौती को स्वीकार करते हुए दो-दो हाथ की इच्छा जताई है. वहीं सांसद सुशील कुमार सिंह ने बिहार सरकार से जांच का अनुरोध किया है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 7:43 PM IST

माओवादियों के पोस्टर पर सांसद और पूर्व विधायक का पलटवार

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में माओवादियों ने सांसद सुशील कुमार सिंह और गोह के पूर्व विधायक रणविजय सिंह को इश्तेहार चिपकाकर इलाके में घूमने से प्रतिबंधित कर दिया. ऐसा करने पर दोनों को विरोध के साथ अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है. दोनों नेताओं ने माओवादियों के लेटर का जवाब देते हुए उनकी चुनौती स्वीकार कर ली. सांसद सुशील सिंह ने कहा कि जनता की भलाई के लिए उन्हें अगर मरना भी पड़ेगा तो ये उन्हें मंजूर है. वहीं गोह के पूर्व विधायक रणविजय सिंह ने कहा कि न तो उनकी शक्ति कम हुई है और न ही नक्सलियों का बल बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद MP सुशील सिंह ने संसद में पूछा सवाल- 'नक्सल प्रभावित जिलों के बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने की क्या है योजना'?

'जनता की भलाई के लिए मरने के लिए भी तैयार': सांसद सुशील सिंह के खिलाफ नक्सलियों के धमकी भरे पोस्टर मामले में सांसद ने बयान जारी किया है. अपने जारी बयान में उन्होंने कहा है कि अगर जनता की भलाई के लिए उन्हें मरना पड़े तो ये भी उन्हें मंजूर है. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा से प्रयत्नशील रहे हैं. अगर उनके मरने से नहर बन जाती है तो उन्हें मरना मंजूर है.

नक्सलियों ने चिपकाए थे 4 गावों में पोस्टर: ज्ञात हो कि जिले के गोह प्रखण्ड के 4 गांवों में नक्सलियों के नाम से पोस्टर चिपकाए गए थे, जिसमें नहर नहीं बनने की स्थिति में औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह को क्षेत्र में घुसने नहीं देने की बात कही गई थी. उसी पोस्टर के दूसरे पैराग्राफ में गोह के पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार को भी सामंतवादी व्यवस्था छोड़ने की धमकी दी थी.

माओवादियों का दिया गया धमकी भरा पोस्टर
माओवादियों का दिया गया धमकी भरा पोस्टर
'नक्सलियों की चुनौती स्वीकार': इस पोस्टर के जवाब में पूर्व विधायक ने नक्सलियों को चुनौती देते हुए कहा कि न तो नक्सलियों का बल बढ़ा है और ना ही उनकी ताकत क्षीण हुई है. उन्होंने एक बार फिर से दो-दो हाथ कर लेने की चुनौती नक्सलियों को दी है. सांसद सुशील सिंह ने इस पोस्टर प्रकरण की जांच बिहार सरकार से करने को अनुरोध किया है.

''फिर एक बार दो-दो हाथ हो जाए. उसमें हम कहां पीछे हट रहे हैं. हम तैयार हैं नक्सलियों से दो-दो हाथ करने के लिए. न तो नक्सलियों का बल बढ़ा है और ना ही हमारी ताकत क्षीण हुी है. हमें नक्सलियों की चुनौती सहर्ष स्वीकार है''- रणविजय सिंह, पूर्व विधायक, गोह

माओवादियों के पोस्टर पर सांसद और पूर्व विधायक का पलटवार

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में माओवादियों ने सांसद सुशील कुमार सिंह और गोह के पूर्व विधायक रणविजय सिंह को इश्तेहार चिपकाकर इलाके में घूमने से प्रतिबंधित कर दिया. ऐसा करने पर दोनों को विरोध के साथ अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है. दोनों नेताओं ने माओवादियों के लेटर का जवाब देते हुए उनकी चुनौती स्वीकार कर ली. सांसद सुशील सिंह ने कहा कि जनता की भलाई के लिए उन्हें अगर मरना भी पड़ेगा तो ये उन्हें मंजूर है. वहीं गोह के पूर्व विधायक रणविजय सिंह ने कहा कि न तो उनकी शक्ति कम हुई है और न ही नक्सलियों का बल बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद MP सुशील सिंह ने संसद में पूछा सवाल- 'नक्सल प्रभावित जिलों के बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने की क्या है योजना'?

'जनता की भलाई के लिए मरने के लिए भी तैयार': सांसद सुशील सिंह के खिलाफ नक्सलियों के धमकी भरे पोस्टर मामले में सांसद ने बयान जारी किया है. अपने जारी बयान में उन्होंने कहा है कि अगर जनता की भलाई के लिए उन्हें मरना पड़े तो ये भी उन्हें मंजूर है. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा से प्रयत्नशील रहे हैं. अगर उनके मरने से नहर बन जाती है तो उन्हें मरना मंजूर है.

नक्सलियों ने चिपकाए थे 4 गावों में पोस्टर: ज्ञात हो कि जिले के गोह प्रखण्ड के 4 गांवों में नक्सलियों के नाम से पोस्टर चिपकाए गए थे, जिसमें नहर नहीं बनने की स्थिति में औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह को क्षेत्र में घुसने नहीं देने की बात कही गई थी. उसी पोस्टर के दूसरे पैराग्राफ में गोह के पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार को भी सामंतवादी व्यवस्था छोड़ने की धमकी दी थी.

माओवादियों का दिया गया धमकी भरा पोस्टर
माओवादियों का दिया गया धमकी भरा पोस्टर
'नक्सलियों की चुनौती स्वीकार': इस पोस्टर के जवाब में पूर्व विधायक ने नक्सलियों को चुनौती देते हुए कहा कि न तो नक्सलियों का बल बढ़ा है और ना ही उनकी ताकत क्षीण हुई है. उन्होंने एक बार फिर से दो-दो हाथ कर लेने की चुनौती नक्सलियों को दी है. सांसद सुशील सिंह ने इस पोस्टर प्रकरण की जांच बिहार सरकार से करने को अनुरोध किया है.

''फिर एक बार दो-दो हाथ हो जाए. उसमें हम कहां पीछे हट रहे हैं. हम तैयार हैं नक्सलियों से दो-दो हाथ करने के लिए. न तो नक्सलियों का बल बढ़ा है और ना ही हमारी ताकत क्षीण हुी है. हमें नक्सलियों की चुनौती सहर्ष स्वीकार है''- रणविजय सिंह, पूर्व विधायक, गोह

Last Updated : Feb 9, 2023, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.