औरंगाबाद: जिले में लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के दौर में भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. प्रशासन इसे लेकर लगातार जांच अभियान चला रहा है. इस दौरान कुल 50 लाख 49 हजार 800 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: PMCH में 11 तो NMCH में 9 की मौत, नालंदा DM योगेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव
वाहन जांच अभियान जारी
बता दें कि लॉकडाउन लागू होने के बाद जिले के 11 प्रखंडों के औरंगाबाद, ओबरा, दाउदनगर, रफीगंज, मदनपुर, देव, नबीनगर, अंबा, बारुण, गोह विभिन्न चौक चौराहों पर मास्क और वाहन जांच अभियान लगातार जारी है. कई इलाकों में बिना मास्क और हेलमेट के घूम रहे लोगों से कुल 50 लाख 49 हजार 800 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए हैं.
50 लाख से ज्यादा वसूला गया जुर्माना
जिला प्रशासन, जिला परिवहन और पुलिस की टीम ने कुल 234 वाहनों की जांच की. जिसमें से अब तक 234 वाहनों को जब्त किया गया. फिलहाल यह अभियान जिले के औरंगाबाद अनुमंडल और दाउदनगर अनुमंडल के विभिन्न चौक चौराहों पर चलाया गया. जहां कई लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए. जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि परिवहन विभाग, जिला प्रशासन और जिला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कुल 50 लाख 49 हजार 800 रुपये राशि की वसूली है.
वाहन चेकिंग के दौरान 41 लाख 75 हजार रुपये राशि की वसूली की गई है. इसके अतिरिक्त कुल 17496 लोगों को बगैर मास्क लगाए पकड़े जाने के कारण कुल 8 लाख 74 हजार 800 रुपये का फाइन किया गया है. इस अभियान में जिले के दाउदनगर अनुमंडल एसडीओ कुमारी अनुपम, दाउदनगर एसडीपीओ राजेश कुमार, औरंगाबाद एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार सिंह और औरंगाबाद एसडीपीओ अनूप कुमार शामिल रहे.