औरंगाबाद: पुलिस ने शराब के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए देव थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में शराब बनाने की कुल 80 भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है. उग्रवाद से अति ग्रस्त चरैया, मुरगड़ा, सबरी नगर समेत दर्जनों गांव में अभियान चलाकर पुलिस ने हजारों लीटर महुआ शराब को नष्ट किया. वहीं, शराब बनाने के कई उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
"सूचना मिल रही थी कि जंगली इलाके में महुआ शराब की भट्टी बड़े पैमाने पर संचालित हो रही है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई. इस दौरान शराब तस्कर घने जंगल में भागने में सफल रहे. मौके पर संचालित महुआ शराब के भट्टी को ध्वस्त किया गया है"- थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें: पटना: 28 करोड़ की निकासी मामले में संलिप्ता पाए जाने पर बैंक मैनेजर को किया गया बर्खास्त
उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज
इस दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गये. सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. एसपी सुधीर पोरीका के निर्देश पर थानाध्यक्ष वंकटेश्वर ओझा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में छापेमारी किया और महुआ शराब की दर्जनों भट्टी को ध्वस्त कर दिया. साथ ही हजारों लीटर जावा महुआ को नष्ट किया गया.