औरंगाबादः समाहरणालय सभागार में 17 दिसंबर को सीएम के प्रस्तावित यात्रा की अंतिम तैयारियों को लेकर कमिश्नर एक बैठक की. इस मौके पर डीडीसी अंशुल कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, एसडीओ प्रदीप कुमार और जिले के कई आला अधिकारी मौजूद रहें.
जल जीवन हरियाली यात्रा की तैयारी
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ चिल्हकी बीघा पहुंचे. उनके साथ आईजी पारसनाथ और एसपी दीपक वर्णवाल भी पहुंचे. अधिकारियों का दल पहले चिल्हकी बीघा पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. उसके बाद अधिकारी हाई स्कूल ग्राउंड पहुंचे, जहां सीएम के हेलीकॉप्टर लैंड करने की तैयारी चल रही थी.
यह भी पढ़ेः रविशंकर प्रसाद ने नगाड़े बजाकर ऑक्टेव 2019 उत्सव का किया समापन
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक
मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ ने बताया कि औरंगाबाद जिले के अंबा स्थित चिल्हकी में सीएम को आना है. 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली योजना के प्रस्तावित यात्रा को लेकर कमिश्नर ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और हर स्तर पर अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है.
माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिलावार तृतीय चरण के जल जीवन हरियाली यात्रा का कार्यक्रम:-
17.12. 2019
- 1. 11:00 बजे पूर्वाहन, ग्राम औसान, पंचायत -पहाड़ियां, प्रखंड- भगवानपुर, जिला कैमूर
- 2. 2:00 बजे अपराहन, स्थान बलदेव उच्च विद्यालय दिनारा, प्रखंड -दिनारा, जिला रोहतास
- 3. 3:15 बजे अपराहन, ग्राम पंचायत चिल्हकी, प्रखंड -कुटुंबा, जिला औरंगाबाद