ETV Bharat / state

भभुआ रोड स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम शुरू, कई ट्रेनें रद्द तो कई डायवर्ट

लम्बी दूरी की ट्रेन का रुट डायवर्ट किया गया है. जबकि पटना और गया से भभुआ की तरफ आने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक रद्द किया गया है.

aurangaba
इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 11:30 PM IST

औरंगाबाद: गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर भभुआ रोड स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसके कारण इस रूट पर कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. जबकि कई ट्रेन को डाइवर्ट किया गया है. भभुआ रोड स्टेशन पर 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक कई ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगा.

इंटरलॉकिंग के कारण रेल प्रशासन ने इस रेलखंड पर तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक के लिए रद्द करने का फैसला लिया है. भभुआ-सासाराम-पटना इंटरसिटी आंशिक रूप से सासाराम तक ही जाएगी. जबकि नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है. इसे 5 दिसंबर और 6 दिसंबर को टाटा-मूरी-बरकाकाना चोपन के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

इंटरलॉकिंग से इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव
स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार के मुताबिक ये ट्रेन रद्द रहेंगी:

  • बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन(53525) 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक.
  • बरकाखाना पैसेंजर (53526) 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक.
  • भभुआ इंटरसिटी गया पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (13243)1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक.
  • पटना डेहरी भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस (13244) 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक.
  • गया डेहरी मुगलसराय पैसेंजर 63291, 63292, 63293, 63294 को 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक रद्द किया गया है.

औरंगाबाद: गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर भभुआ रोड स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसके कारण इस रूट पर कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. जबकि कई ट्रेन को डाइवर्ट किया गया है. भभुआ रोड स्टेशन पर 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक कई ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगा.

इंटरलॉकिंग के कारण रेल प्रशासन ने इस रेलखंड पर तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक के लिए रद्द करने का फैसला लिया है. भभुआ-सासाराम-पटना इंटरसिटी आंशिक रूप से सासाराम तक ही जाएगी. जबकि नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है. इसे 5 दिसंबर और 6 दिसंबर को टाटा-मूरी-बरकाकाना चोपन के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

इंटरलॉकिंग से इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव
स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार के मुताबिक ये ट्रेन रद्द रहेंगी:

  • बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन(53525) 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक.
  • बरकाखाना पैसेंजर (53526) 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक.
  • भभुआ इंटरसिटी गया पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (13243)1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक.
  • पटना डेहरी भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस (13244) 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक.
  • गया डेहरी मुगलसराय पैसेंजर 63291, 63292, 63293, 63294 को 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक रद्द किया गया है.
Intro:bh_au_04_interlocking_rail_vis_byte_pkg_whk_thu_bh10003
एंकर:-औरंगाबाद गया दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर भभुआ रोड स्टेशन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर कई ट्रेन रद्द कई ट्रेन का रूट डाइवर्ट। भभुआ रोड स्टेशन पर 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक कई ट्रेनें रद्द कर दिया गया है।


Body:V.O.1गौरतलब है कि गया दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड भभुआ रोड स्टेशन पर 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है इंटरलॉक की का कार्य को लेकर रेलखंड पर तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है। भगवा सासाराम पटना इंटरसिटी आंशिक रूप से सासाराम तक ही जाएगी जबकि नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस मार्ग परिवर्तन करते हुए 5 दिसंबर व 6 दिसंबर को टाटा मूरी बरकाकाना चोपन के रास्ते चलाने का निर्णय हुआ है।


Conclusion:V.O.2 स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार बताया कि भभुआ स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का कार्य देखते हुए बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन(53525) को 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक बरकाखाना पैसेंजर 53526 को 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक भभुआ इंटरसिटी गया पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 13243 को 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक पटना डेहरी भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस 13244 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक व गया देहरी मुगलसराय पैसेंजर 63291 ,63292, 63293 ,63294 को 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है।
1.बाईट:- अरविंद कुमार स्टेशन प्रबंधक अनुग्रह स्टेशन औरंगाबाद।
2. वॉक थ्रू संतोष कुमार ईटीवी भारत औरंगाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.