औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के देवहरा पंचायत (Deohara Panchayat in Aurangabad District) के घेजना गांव में एक घर से निकली जिंगारी ने भयानक रूप ले लिया. इसके बाद आग की चपेच में आने से गांव में 18 से ज्यादा घर जलकर राख (Many House Brunt In Aurangabad ) हो गये. आग की लटप इतनी तेज थी की पीड़ित परिवारों को घर से कुछ भी सामान निकालने का मौका नहीं लगा. फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग के कारण लोखों के मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.
पढ़ें-औरंगाबादः शादी के पटाखे से 2 घरों में लगी आग, सारा सामान जलकर राख
आग लगने बाद गांव में मच गयी अफरा-तफरीः ग्रामीणों ने बताया कि आग की चिंगारी गांव के संजय पासवान के घर से उठी थी. इसके बाद एक-एक कर कई घरों को आग के चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग के कारण शारदा पासवान, अजय पासवान, संजय पासवान, मुनिष पासवान, गिरगेश पासवान, दिनेश पासवान, रवि पासवान, योगेश पासवान, गोविंद पासवान, मनोज पासवान, छोटन पासवान, पानपति देवी, रामबली पासवान, दुखद पासवान, रामानुज पासवान, शंभू पासवान, शिवनाथ पासवान, शर्मा पासवान, रूपेश पासवान, शिववचन पासवान सहित अन्य लोगों के घर जले हैं. आग लगने बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी.
शादी की सामग्री आग में जले, कैसे पीले होंगे हाथः घेजना गांव में अजय पासवान की बेटी अमृता की शादी 3 मई को होने वाली थी. शादी की लगभग तैयारी पूरी कर ली कर ली गई थी. इसी बीच गांव में लगी आग के कारण उसके घर का भी सारा सामान जलकर राख हो गया. अजय पासवान चिंतित हैं कि उसके घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. अब बेटी की शादी कैसे करेंगे. अगलगी की घटना से पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीड़ित परिवारों को आवास देने की मांग की है. वहीं मुखिया प्रतिनिधि सुनील सौंडिक ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया है.
पढ़ें-औरंगाबाद: इंग्लिश गांव के महादलित टोला में लगी आग, 20 घर जलकर राख
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP