औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में (road accident in Aurangabad) एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर मौत का कहर जारी है. शायद ही कोई ऐसा दिन होगा. जब यहां दुर्घटना नहीं हुई हो. ताजा मामला औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर जम्होर थाना क्षेत्र में डिहरी के पास की है. यहां एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.
ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद: पैदल जा रहे व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर, हालत नाजुक
मौके पर हो गई बुजुर्ग की मौतः एनएच- 139 पर सड़क दुर्घटना होते ही आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया. लोगों ने इसकी सूचना अविलंब पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल इलाज कराने के लिए ले गए. वहीं मौके पर एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद जबतक लोग वहां जुटते उससे पहले हादसे के बाद स्काॅर्पियों चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.
मृतक जमुई का रहने वाला थाः मृतक की पहचान जमुई जिले के सिकंदरा थाना के हरिहरपुर गांव निवासी 60 वर्षीय नरेश यादव के रूप में की गई है. मृतक ओबरा सब्जी मंडी में काम करता था. हादसे के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. घटना के बाद जम्होर थाने की पुलिस ने सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.