औरंगाबाद: मंदिर के गेट के सामने एक-दूसरे को वर माला पहनाता यह प्रेमी जोड़ा बिहार के औरंगाबाद जिले (Aurangabad District) का है. दोनों के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग (Love Affair) चल रहा था. दोनों चोरी छिपे मिलते, लेकिन परिजनों को विवाह के लिए कहने की हिम्मत न जुटा पाते. इस प्रेम कहानी में लड़की के मामा के चलते मोड़ आया.
यह भी पढ़ें- प्रेम विवाह के बाद लड़के ने मांगी दहेज, नहीं देने पर अपनाने से किया इंकार, लड़की के पक्ष में आए गांव वाले
मामला माली थाना क्षेत्र (Mali Police Station Area) के बैरिया बभंडीह गांव का है. सिमरा थाना क्षेत्र के अजनिया गांव की युवती को गया जिले के छकरबंधा बरहा गांव के युवक से प्यार हो गया था. युवक का ननिहाल अजनिया गांव में है. ननिहाल आने के क्रम में वह युवती से मिला और दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे.
मामा के घर थी लड़की
युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अजनिया गांव आया तो उसे पता चला कि युवती अपने घर में नहीं है. वह बैरिया बभंडीह गांव में रहने वाले अपने मामा के घर गई है. युवक मिलने के लिए युवती के मामा के घर पहुंच गया. इसी दौरान युवती के मामा को दोनों के मिलने की भनक लग गई.
मामा ने दोनों को पकड़ा
लड़की के मामा ने दोनों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने एक दूसरे से प्यार करने की बात स्वीकार की. मामा ने लड़का और लड़की के परिजनों को सूचना दी. लड़की के परिजन आए और दोनों को सतबहिनी मंदिर ले जाकर शादी करा दी गई. इस दौरान लड़के के परिजन उपस्थित नहीं हो पाए. लड़की के परिजनों ने बताया कि फोन पर लड़के के माता-पिता से बात हुई है. घर दूर होने के कारण वे शादी में समय से नहीं पहुंच सके.
मंदिर के बाहर हुई शादी
कोरोना महामारी के चलते इन दिनों मंदिर बंद है. इसके चलते दोनों की शादी मंदिर के गेट के बाहर संपन्न हुई. बाहर से ही दोनों ने माता को साक्षी मानकर एक दूसरे को वर माला पहनाया.
यह भी पढ़ें- तीन साल बाद प्रेम विवाह की सजा: खूंटे से बांधकर पिटाई, शरीर पर खौलता पानी