औरंगाबाद: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की अधिसूचना जारी होते ही बिहार में शराब तस्करों का मनोबल भी बढ़ गया है. जिसे लेकर उत्पाद विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. ताजा मामला औरंगाबाद जिले मदनपुर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गोबराहा गांव के पास की है. यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में एक ट्रक देसी शराब बरामद (Liquor Recovered) की है.
यह भी पढ़ें - CM साहब घर के सामने सरकारी जमीन पर दिनदहाड़े बिक रही शराब, कुछ कीजिए...
दरअसल, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि मदनपुर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गोबराहा गांव से शराब से लदी ट्रक जा रही है. इस सूचना के बाद मध निषेध विभाग के अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच अभियान शुरू किया गया. इस दौरान शराब लदी ट्रक पहुंची. जिसके जांच पड़ताल करने पर ट्रक में तहखाने बनाकर 592 कार्टन शराब रखा गया था.
इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने शराब से लदी ट्रक को जब्त कर लिया है. लेकिन इस दौरान चार तस्कर फरार होने में कामयाब रहें. फिलहाल पुलिस चारों तस्करों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
उत्पाद विभाग उत्पाद निरीक्षक कमलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर थाना क्षेत्र से शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब से लदी ट्रक को जब्त किया गया है. ट्रक से कुल 592 पेटी से 4 हजार 440 लीटर देसी शराब बरामद की गई है. लेकिन पुलिस को चकमा देकर चार शराब तस्कर फरार हो गए हैं. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज छापामारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें - सुपौल पुलिस ने ट्रक और कार से पकड़ी 6960 बोतल विदेशी शराब, 5 गिरफ्तार