ETV Bharat / state

Aurangabad News: कंटेनर में शराब भरकर राजस्थान से बिहार ले जा रहे थे तस्कर, दो गिरफ्तार

औरंगाबाद के बारुण थाना की पुलिस को शराब के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. शराब से लदा कंटेनर को पकड़ाया है. 14316 बोतल शराब के साथ जब्त किया गया है. वहीं इस धंधे में शामिल चालक और उपचालक को पकड़ा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

औरंगाबाद में शराब से लदा कंटेनर को पकड़ाया
औरंगाबाद में शराब से लदा कंटेनर को पकड़ाया
author img

By

Published : May 30, 2023, 6:49 PM IST

औरंगाबाद: बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor ban in Bihar) है, लेकिन औरंगाबाद में हर जगह यह बड़े आसानी से मिल रही है. पुलिस की कार्रवाई में हर दिन कहीं ना कहीं शराब धंधेबाज पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला जिले के बारुण थाना क्षेत्र का है. जहां राजस्थान से चले एक कंटेनर को उसमे लदा 14316 बोतल शराब के साथ जब्त किया गया है. ट्रक कन्टेनर के साथ गिरफ्तार चालक और सह चालक की पहचान राजस्थान के भिलवाड़ा निवासी नौला गुर्जर और सत्यनारायण गुर्जर के रूप में कई गई है.

ये भी पढ़ें: बड़ी कार्रवाई: ट्रक और कार से 50 लाख की शराब जब्त, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी

"शराब से लदा एक कंटेनर ट्रक को जब्त किया गया है. कंटेनर राजस्थान आ रहा था. चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया है. दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं. कंटेनर विभिन्न कंपनियों के करीब 14316 बोतल शराब के साथ जब्त किया गया है है." -शमीम अहमद, थानाध्यक्ष, बारुण


चालक और उप चालक गिरफ्तार: बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि राजस्थान से एक कंटेनर में काफी मात्रा में शराब की सूचना मिली. सूचना के सत्यापन को लेकर विभिन जगहों पर अभियान चलाया गया. बरवाडीह गांव के समीप मील और धर्मकांटा के बीच नेशनल हाइवे के दक्षिणी लेन से एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा गया. वाहन के चालक और सह चालक को धंधे में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जिनकी पहचान राजस्थान के भिलवाड़ा निवासी नौला गुर्जर और सत्यनारायण गुर्जर के रूप में हुई है.

14316 बोतल शराब जब्त: उन्होंने बताया कि पकड़े गए कंटेनर ट्रक की जब तलाशी ली गयी तो विभिन्न कंपनियों के अंग्रेजी शराब मिला. पुलिस ने करीब 14 हजार 3 सौ 16 बोतल में उपलब्ध 4 हजार 4 सौ 37 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है. बारुण थाना प्रभारी शमीम अहमद ने बताया कि दोनों आरोपियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. बताते दें कि जिले में आये दिन शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार हो रही लेकिन शराब की तस्करी नहीं रूक रही है.

औरंगाबाद: बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor ban in Bihar) है, लेकिन औरंगाबाद में हर जगह यह बड़े आसानी से मिल रही है. पुलिस की कार्रवाई में हर दिन कहीं ना कहीं शराब धंधेबाज पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला जिले के बारुण थाना क्षेत्र का है. जहां राजस्थान से चले एक कंटेनर को उसमे लदा 14316 बोतल शराब के साथ जब्त किया गया है. ट्रक कन्टेनर के साथ गिरफ्तार चालक और सह चालक की पहचान राजस्थान के भिलवाड़ा निवासी नौला गुर्जर और सत्यनारायण गुर्जर के रूप में कई गई है.

ये भी पढ़ें: बड़ी कार्रवाई: ट्रक और कार से 50 लाख की शराब जब्त, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी

"शराब से लदा एक कंटेनर ट्रक को जब्त किया गया है. कंटेनर राजस्थान आ रहा था. चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया है. दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं. कंटेनर विभिन्न कंपनियों के करीब 14316 बोतल शराब के साथ जब्त किया गया है है." -शमीम अहमद, थानाध्यक्ष, बारुण


चालक और उप चालक गिरफ्तार: बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि राजस्थान से एक कंटेनर में काफी मात्रा में शराब की सूचना मिली. सूचना के सत्यापन को लेकर विभिन जगहों पर अभियान चलाया गया. बरवाडीह गांव के समीप मील और धर्मकांटा के बीच नेशनल हाइवे के दक्षिणी लेन से एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा गया. वाहन के चालक और सह चालक को धंधे में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जिनकी पहचान राजस्थान के भिलवाड़ा निवासी नौला गुर्जर और सत्यनारायण गुर्जर के रूप में हुई है.

14316 बोतल शराब जब्त: उन्होंने बताया कि पकड़े गए कंटेनर ट्रक की जब तलाशी ली गयी तो विभिन्न कंपनियों के अंग्रेजी शराब मिला. पुलिस ने करीब 14 हजार 3 सौ 16 बोतल में उपलब्ध 4 हजार 4 सौ 37 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है. बारुण थाना प्रभारी शमीम अहमद ने बताया कि दोनों आरोपियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. बताते दें कि जिले में आये दिन शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार हो रही लेकिन शराब की तस्करी नहीं रूक रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.