औरंगाबाद: जिले में लॉकडाउन के दौरान डाक विभाग द्वारा कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. इसके तहत सुकन्या समृद्धि योजना, आरडी, पीपीएफ एनएससी आदि टैक्स सेविंग स्कीम्स में अल्प बचत में जमा करने की तारीख आगामी 30 जून तक बढ़ा दी गई है.
गौरतलब है कि औरंगाबाद डाक विभाग द्वारा घर पर पैसों का भुगतान किया जा रहा है. यह सुविधा लॉकडाउन को लेकर शुरू की गई है. डाक जीवन बीमा निगम से संबंधित किस्त नहीं जमा होने की स्थिति में भी लोगों को पेनल्टी नहीं देनी होगी. मार्च में किस्त जमा नहीं करने पर 30 अप्रैल तक यह छूट मिलेगी.
शिकायत निवारण भी किया जाएगा
औरंगाबाद जिले के डाक अधीक्षक विजय कुमार ने बताया कि डाक उपमंडल में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ और हर मंडल के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है. स्थानीय रूप से वितरित होने वाली आवश्यक सामग्रियों का पार्सल लोग प्रधान डाकघर, औरंगाबाद में बुक कर सकते हैं.
लोगों को दी जाएगी डोर स्टेप सुविधा
अवकाश प्राप्त पेंशनरों को लॉकडाउन पीरियड में उनकी मांग पर डोर स्टेप पर पेंशन की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. अधीक्षक ने बताया कि रेल परिचालन बंद रखने के बावजूद लोगों का काम सुचारू रूप से चल रहा है. इसके अलावा डाक विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
औरंगाबाद डाक अधीक्षक के मोबाइल नंबर 9931043242, 9852423421पर शिकायत की जा सकती है. वहीं रफीगंज के लिए 9798896030, बारुण के लिए 8210476625, दाउदनगर के लिए 9973622113 नंबर जारी किया गया है.