ETV Bharat / state

औरंगाबाद: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ JAP का प्रदर्शन - औरंगाबाद में जाप का प्रदर्शन

औरंगाबाद में सोमवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की जनता सरकरार को माफ नहीं करेगी.

aurangabad
प्रदर्शन करते लोग
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 7:22 PM IST

औरंगाबाद: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ जिले में राजनीतिक दलों का प्रदर्शन लगातार जारी है. सोमवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान से रमेश चौक तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किसी भी कीमत पर बढ़े हुए मूल्य को वापस लिया जाना चाहिए. कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय स्तर की कीमत के अनुसार ही देश में भी कीमत लागू होनी चाहिए.

प्रदर्शन करते लोग
प्रदर्शन करते कार्यकर्ता

रमेश चौक तक विरोध-प्रदर्शन
जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमत पर महंगाई के खिलाफ गांधी मैदान से रमेश चौक तक विरोध-प्रदर्शन किया गया. जाप के युवाशक्ति प्रदेश महासचिव संजय यादव, चुन्नू यादव, युवा परिषद प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलू यादव, युवा परिषद जिला अध्यक्ष उमेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने इसमें हिस्सा लिया.

'महंगाई के सबसे बड़े सौदागर'
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि जिस महंगाई का मुद्दा बनाकर मोदी सरकार सत्ता में आयी थी, वह आज उसकी बात भी नहीं कर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद महंगाई के सबसे बड़े सौदागर बने हुए हैं. उनकी नीयत में खोट स्पष्ट नजर आ रहा है. लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनाधिकार पार्टी राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन कर रहा है.

जनता नहीं करेगी माफ
प्रदेश महासचिव संजय यादव ने बताया कि घरेलू उपयोग के सभी सामान महंगे हो गए हैं. ऐसे में जनता क्या खाएगी, यह सोचने वाला कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि हमारे देश में महंगाई बीते 6 सालों में सबसे ज्यादा हो गई है. जिस तरह से दुनिया में बढ़ती महंगाई के कारण गंभीर हिंसा हो रही है, ठीक उसी तरह जानबूझ कर केन्द्र और राज्य सरकार तमाम तरह की महंगाई को बढ़ावा देकर देश में गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा करना चाहती है, जिसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

औरंगाबाद: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ जिले में राजनीतिक दलों का प्रदर्शन लगातार जारी है. सोमवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान से रमेश चौक तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि किसी भी कीमत पर बढ़े हुए मूल्य को वापस लिया जाना चाहिए. कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय स्तर की कीमत के अनुसार ही देश में भी कीमत लागू होनी चाहिए.

प्रदर्शन करते लोग
प्रदर्शन करते कार्यकर्ता

रमेश चौक तक विरोध-प्रदर्शन
जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमत पर महंगाई के खिलाफ गांधी मैदान से रमेश चौक तक विरोध-प्रदर्शन किया गया. जाप के युवाशक्ति प्रदेश महासचिव संजय यादव, चुन्नू यादव, युवा परिषद प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलू यादव, युवा परिषद जिला अध्यक्ष उमेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने इसमें हिस्सा लिया.

'महंगाई के सबसे बड़े सौदागर'
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि जिस महंगाई का मुद्दा बनाकर मोदी सरकार सत्ता में आयी थी, वह आज उसकी बात भी नहीं कर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद महंगाई के सबसे बड़े सौदागर बने हुए हैं. उनकी नीयत में खोट स्पष्ट नजर आ रहा है. लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनाधिकार पार्टी राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन कर रहा है.

जनता नहीं करेगी माफ
प्रदेश महासचिव संजय यादव ने बताया कि घरेलू उपयोग के सभी सामान महंगे हो गए हैं. ऐसे में जनता क्या खाएगी, यह सोचने वाला कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि हमारे देश में महंगाई बीते 6 सालों में सबसे ज्यादा हो गई है. जिस तरह से दुनिया में बढ़ती महंगाई के कारण गंभीर हिंसा हो रही है, ठीक उसी तरह जानबूझ कर केन्द्र और राज्य सरकार तमाम तरह की महंगाई को बढ़ावा देकर देश में गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा करना चाहती है, जिसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.