ETV Bharat / state

औरंगाबाद: 2 गज जमीन के विवाद में गयी शिक्षक की जान - घायल शिक्षक की इलाज के दौरान मौत

औरंगाबाद में दो दिन पहले जमीन विवाद में हुई मारपीट में घायल शिक्षक की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. मौत के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.

शिक्षक की मौत
शिक्षक की मौत
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 4:35 PM IST

औरंगाबाद : देव थाना क्षेत्र के नकटी गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल एक शिक्षक राजेंद्र चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई. देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद राजेंद्र चौधरी को पटना रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मारपीट में घायल कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.

महिला समेत दर्जनों हुए थे घायल
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार नकटी गांव में दो दिन पहले राजेंद्र चौधरी अपना मकान निर्माण करवा रहे थे. तभी गांव के ही सरोज चौधरी, भोला चौधरी एवं मनोज चौधरी गाली-गलौज करते हुए विरोध करना शुरू कर दिया.

देखते ही देखते दोनों तरफ के लोग आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर खूनी प्रहार करने लगे. इस घटना में दोनों ओर से महिला समेत दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं.

ये भी पढ़ें- मोबाइल ब्लास्ट से घायल हुआ किशोर, निजी क्लीनिक में इलाज जारी

जमीन को लेकर था विवाद
घटना की सूचना मिलते ही देव थाना की पुलिस गांव पहुंची. दोनों ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मारपीट का मुख्य कारण जमीनी विवाद से जुड़ा है. दोनों पक्षों के बीच का यह विवाद पहले से ही था.

इस घटना में जो लोग भी दोषी होंगे, कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गांव में भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

औरंगाबाद : देव थाना क्षेत्र के नकटी गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल एक शिक्षक राजेंद्र चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई. देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद राजेंद्र चौधरी को पटना रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मारपीट में घायल कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.

महिला समेत दर्जनों हुए थे घायल
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार नकटी गांव में दो दिन पहले राजेंद्र चौधरी अपना मकान निर्माण करवा रहे थे. तभी गांव के ही सरोज चौधरी, भोला चौधरी एवं मनोज चौधरी गाली-गलौज करते हुए विरोध करना शुरू कर दिया.

देखते ही देखते दोनों तरफ के लोग आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर खूनी प्रहार करने लगे. इस घटना में दोनों ओर से महिला समेत दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं.

ये भी पढ़ें- मोबाइल ब्लास्ट से घायल हुआ किशोर, निजी क्लीनिक में इलाज जारी

जमीन को लेकर था विवाद
घटना की सूचना मिलते ही देव थाना की पुलिस गांव पहुंची. दोनों ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मारपीट का मुख्य कारण जमीनी विवाद से जुड़ा है. दोनों पक्षों के बीच का यह विवाद पहले से ही था.

इस घटना में जो लोग भी दोषी होंगे, कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गांव में भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.