औरंगाबाद: जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में झांकियां नहीं हो होंगी. कोरोना वायरस को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विशेष सावधानी बरती जाएगी. वहीं, इस दौरान अपर समाहर्ता ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में इस बार मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर बड़ा समारोह नहीं किया जाएगा. समारोह के स्थान पर केवल झंडारोहण का कार्यक्रम होगा. जिसे आम जनता वर्चुअल माध्यम से लाइव देख सकेंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों को किया गया स्थगित
समारोह में भाग लेने वाले अतिथियों को ई कार्ड के माध्यम से आमंत्रण भेजा जाएगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों वरिष्ठ नागरिकों और अन्य राज्यों से आने वाले विशिष्ट महानुभावों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा. समारोह में झांकियों का प्रदर्शन भी नहीं किया जाएगा. समारोह में परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. बच्चों में एनसीसी और स्काउट गाइड का परेड नहीं कराया जाएगा. डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर सभी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित किया जाता है. सभी कार्यालयों और महादलित टोले में झंडोतोलन किया जाएगा.
गांधी मैदान का लिया जायजा
कार्यालयों में झंडोतोलन के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार का समारोहों का आयोजन नहीं होगा. महादलित टोले के झंडोतोलन में स्थानीय वरिष्ठ गण भाग लेंगे और टोले के वरिष्ठ नागरिक की ओर से ही झंडोतोलन किया जाएगा. वहीं, जिलास्तरीय की ओर से शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर गांधी मैदान का भ्रमण किया गया. नगर कार्यपालक अधिकारी सुशील कुमार ने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई का जायजा लेते हुए नगर परिषद के कर्मियों को सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा, जिला परिवहन अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल अधिकारी डॉं प्रदीप कुमार, सामान्य शाखा प्रभारी मनीष कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कृष्णा कुमार और नगर कार्यपालक अधिकारी सुशील कुमार मौजूद रहे.