औरंगाबाद: जिले के रफीगंज में विवाहित महिला अपनी प्रेमी के इश्क में इस कदर पागल हो गयी कि अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ शादी रचाने के जिद पर अड़ गई. पति ने उसे ऐसा नहीं करने के लिए काफी समझाया, पर वह नहीं मानी. इसके बाद पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रहने के लिए सहमति दे दी.
प्रेमिका को लेकर हुआ फरार
दरअसल, रफीगंज निवासी भगवान प्रसाद के पुत्र यमुना प्रसाद का विवाह गया जिला अंतगर्त गुरारू थाना के बैकठकुण्ड निवासी आनंदी पासवान की पुत्री गुड़िया कुमारी से दो वर्ष पूर्व बड़ी धूमधाम से हुई थी. मगर इस बीच प्रेमी मंटू दोनों के गृहस्थ जीवन में आंधी की तरह आया और अपनी प्रेमिका गुड़िया को लेकर फरार हो गया.
प्रेमी के साथ रहने के लिए सहमति दे दी
पति यमुना प्रसाद ने बताया कि विवाह के बाद पत्नी पड़ोस के ही युवक मंटू कुमार के साथ प्रेम प्रसंग के जाल में फंस गई. इसकी सूचना मंटू के परिवार तथा पत्नी गुड़िया के परिवार वालों को दिया लेकिन पत्नी मेरे साथ रहने को तैयार नहीं है. दो दिन पूर्व दोनों गांव से फरार हो गए. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस के सहयोग से दोनों को थाना लाया गया. थक हारकर पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रहने के लिए सहमति दे दी.
इसे भी पढ़ें : ये हैं एक बच्चे की मां डॉ अन्नू, हर दिन 6 घंटे पढ़ाई कर बनीं DSP
दो वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
प्रेमी मंटू कुमार ने बताया कि हमलोगों के बीच दो वर्षों से प्रेम प्रसंग है. हम दोनों एक ही साथ गुड़िया के घर पर रह रहे थे. इधर गुड़िया ने बताया कि मैं अपने पति यमुना प्रसाद के साथ नहीं रहना चाहती हूं, क्योंकि मेरा पति नशा करता है. मेरे साथ मारपीट भी करता है. इसलिए उसे छोड़ कर अपने प्रेमी मंटू के साथ ही रहूंगी.