औरंगाबाद: बिहार में 17 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्या सागर सिंह ने बताया कि परीक्षा में कुल 59,409 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिनके लिए जिले में 46 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. इनमे से 21 जिला मुख्यालय और 21 दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में जबकि 4 केंद्र ओबरा प्रखंड मुख्यालय में बनाये गए हैं.
ये भी पढ़ें: जल्द आ रहा है भोजपुरी का पहला पॉडकास्ट 'धरती मैया', जलवायु परिवर्तन के प्रति किया जाएगा जागरूक
जारी किया गया निर्देश
विद्यासागर सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालित करने से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है. औरंगाबाद अनुमंडल से अधिक केंद्र दाउदनगर अनुमंडल में बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं कर दी गई है. जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
इसे भी पढ़ें: पटना: दुष्कर्म के दोषी प्रिंसिपल को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, दूसरे को उम्रकैद
कोरोना गाइडलाइन का कराया जाएगा पालन
जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यासागर ने कहा कि-
कोरोना काल में मैट्रिक की परीक्षा हो रही है. इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त आयोजित की गई है. मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त कराने की तैयारी की गई है. परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 को लेकर सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना है. एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को ही बैठाना है. -विद्यासागर, शिक्षा पदाधिकारी