ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव पर विशेष भूमिका में स्वास्थ्य विभाग, मतदानकर्मियों के साथ रहेगा मेडिकल बॉक्स - बिहार चुनाव

अमरेंद्र नारायण झा ने बताया कि जो भी दवाएं दी जा रही है, वह बेहद जरूरी हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि अचानक आपातकालीन स्थिति में अप्रिय घटना ना घटे.

स्वास्थय विभाग सक्रिय
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 12:04 AM IST

औरंगाबादः लोकसभा चुनावों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रीय हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बार मतदान कराए जाने वाले मतदान कर्मियों की टीम के साथ एक-एक दवाओं का बॉक्स भेजा जा रहा है. जिसमें जीवन रक्षक और जरूरी दवाएं दी जा रही हैं.

जिला चिकित्सा पदाधिकारी अमरेंद्र नारायण झा ने बताया कि जो भी दवाएं दी जा रही है, वह बेहद जरूरी हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि अचानक आपातकालीन स्थिति में अप्रिय घटना ना घटे. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मतदान के दिन कर्मचारियों को डॉक्टर, एएनएम, कंपाउंडर और ड्रेसर को अलर्ट रखा गया है. ताकि किसी भी स्थिति परिस्थिति में जहां भेजा जाए वहां तत्काल जा सकें. इसके लिए एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड में रखा गया है.

विशेष भूमिका में स्वास्थय विभाग

मतदान को लेकर किया जा रहा जागरुक
अमरेंद्र नारायण झा ने बताया कि लोगों को मतदान के प्रति उत्साहित करने के लिए स्वीप यानि कि सिस्टमैटिक वोटर इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम 1 अप्रैल से लेकर 11 मई तक जिले भर में चलाया जाएगा.

इस प्रकार कार्यक्रम

  • 15 अप्रैल को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर झांकी का आयोजन किया गया है.
  • मतदान अवश्य करें संबंधित स्लोगन लेकर कर्मचारी प्रखंड भ्रमण करेंगे.
  • 16 अप्रैल को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिए जांच के दौरान ही रंगोली और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
  • 20 अप्रैल को जिले की जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर मतदान उत्सव कराया जाएगा.
  • 25 अप्रैल को सभी प्रखंडों में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है.
  • 29 अप्रैल को पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन.
  • 2 मई को जिला स्तर पर उत्सव रंगोली प्रतियोगिता.
  • 7 मई को पंचायत स्तर पर दीपोत्सव कार्यक्रम किए जाएंगे.

औरंगाबादः लोकसभा चुनावों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रीय हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बार मतदान कराए जाने वाले मतदान कर्मियों की टीम के साथ एक-एक दवाओं का बॉक्स भेजा जा रहा है. जिसमें जीवन रक्षक और जरूरी दवाएं दी जा रही हैं.

जिला चिकित्सा पदाधिकारी अमरेंद्र नारायण झा ने बताया कि जो भी दवाएं दी जा रही है, वह बेहद जरूरी हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि अचानक आपातकालीन स्थिति में अप्रिय घटना ना घटे. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मतदान के दिन कर्मचारियों को डॉक्टर, एएनएम, कंपाउंडर और ड्रेसर को अलर्ट रखा गया है. ताकि किसी भी स्थिति परिस्थिति में जहां भेजा जाए वहां तत्काल जा सकें. इसके लिए एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड में रखा गया है.

विशेष भूमिका में स्वास्थय विभाग

मतदान को लेकर किया जा रहा जागरुक
अमरेंद्र नारायण झा ने बताया कि लोगों को मतदान के प्रति उत्साहित करने के लिए स्वीप यानि कि सिस्टमैटिक वोटर इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम 1 अप्रैल से लेकर 11 मई तक जिले भर में चलाया जाएगा.

इस प्रकार कार्यक्रम

  • 15 अप्रैल को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर झांकी का आयोजन किया गया है.
  • मतदान अवश्य करें संबंधित स्लोगन लेकर कर्मचारी प्रखंड भ्रमण करेंगे.
  • 16 अप्रैल को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिए जांच के दौरान ही रंगोली और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
  • 20 अप्रैल को जिले की जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर मतदान उत्सव कराया जाएगा.
  • 25 अप्रैल को सभी प्रखंडों में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है.
  • 29 अप्रैल को पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन.
  • 2 मई को जिला स्तर पर उत्सव रंगोली प्रतियोगिता.
  • 7 मई को पंचायत स्तर पर दीपोत्सव कार्यक्रम किए जाएंगे.
Intro:BH_AUR_RAJESH_RANJAN_SWASTHY_VIBHAG_IN_ELECTION_AVB
औरंगाबाद- लोकसभा चुनाव के दौरान जिले का स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय रहेगा। स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे अलर्ट पर रहेंगे। इसके अलावा आवश्यक दवाओं से भरा एक कीट बॉक्स चुनावी टीम के साथ भेजा जाएगा। जिसमें विभिन्न गंभीर रोगों से लेकर तात्कालिक बीमारियों की दवाइयां रहेंगी । इसके अलावा गांव गांव में जन जागरूकता फैलाने का काम स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया है। ना सिर्फ औरंगाबाद लोकसभा बल्कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में भी चुनावी जागरूकता फैलाने के कार्य योजना है।


Body: लोकतंत्र के महापर्व में हर विभाग को अपने अपने तरीके से लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग भी इस बार ज्यादा सक्रिय होकर कार्य कर रहा है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बार मतदान कराने जाने वाले मतदान कर्मियों के प्रत्येक टीम के साथ एक एक दवाओं का किट बॉक्स भेजा जा रहा है। जिसमें जीवन रक्षक और ज्यादा जरूरी दवाएं दी जा रही है।
जिला चिकित्सा पदाधिकारी अमरेंद्र नारायण झा ने बताया कि जो भी दवाएं दी जा रही है वह अति आवश्यक है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि अचानक आपातकालीन स्थिति में अप्रिय घटना ना घटे । इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मतदान के दिन कर्मचारियों को खास करके डॉक्टर, एएनएम, कंपाउंडर, ड्रेसर आदि को अलर्ट रखा गया है। किसी भी स्थिति परिस्थिति में जहां भेजा जाए वहां तत्काल जा सकें। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड में रखा गया है।

किया जाएगा प्रचार प्रसार लोगों में फैलाई जाएगी जागरुकता

जिला चिकित्सा पदाधिकारी अमरेंद्र नारायण झा ने बताया कि लोगों को मतदान के प्रति उत्साहित करने के लिए स्वीप अर्थात सिस्टमैटिक वोटर इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है । यह कार्यक्रम 1 अप्रैल से लेकर 11 मई तक जिले भर में चलाया जा रहा है। जिसमें हेल्थ, एजुकेशन, आंगनबाड़ी और अन्य गैर सरकारी संस्थाओं को शामिल किया गया है। यह कार्यक्रम मिलकर चलाया जा रहा है । इसमें सांकेतिक उत्सव कार्यक्रम होगा । एमआर अर्थात टीकाकरण केंद्रों पर पंचायतों में उत्सव कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम इस प्रकार है
15 अप्रैल को झांकी, सभी प्रखंड मुख्यालयों पर झांकी का आयोजन किया गया है जिसमें मतदान अवश्य करें संबंधित स्लोगन लेकर कर्मचारी प्रखंड भ्रमण करेंगे । 16 अप्रैल को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिए जांच के दौरान ही रंगोली और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह आयोजन भी चुनाव अवश्य करें के संदर्भ में किया गया है । 20 अप्रैल को जिले के जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर मतदान उत्सव कराया जाएगा। 25 अप्रैल को सभी प्रखंडों में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है । 29 अप्रैल को पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। वहीं जिला स्तर पर उत्सव रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 2 मई को किया गया है । 7 मई को दीपोत्सव कार्यक्रम पंचायत स्तर पर किए जाएंगे, जिसमें सभी सरकारी गैर सरकारी और महत्वपूर्ण व्यक्ति भाग लेंगे।
11 मई को सभी घरों में उत्सव दीप कार्यक्रम होगा। सभी बीएलओ और अन्य अधिकारी जिन्हें चुनाव कार्यक्रम में ड्यूटी मिली है घर-घर जाकर लोगों को मतदान की अहमियत को समझाएंगे और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो यह सुनिश्चित करेंगे।


Conclusion:visual-1
photo-1,2,3
byte-अमरेंद्र नारायण झा, सिविल सर्जन, औरंगाबाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.