औरंगाबाद/ चुरू: बिहार के औरंगाबाद से छोटी बहन को मार्केट घुमाने के बहाने घर से निकली चचेरी बहन के मन में कुछ और चल रहा था. दरअसल उसके प्रेमी ने बीकानेर घुमाने का ऑफर दिया हुआ था. जिसे स्वीकार कर लड़की अपनी नाबालिग चचेरी बहन को लेकर दिल्ली पहुंच गई. लेकिन दिल्ली पहुंचते ही उसकी बहन जब प्रेमी से मिलने में रोड़ा बन गई तो उसने उसे दिल्ली के सराय रोहिला स्टेशन पर छोड़ दिया. वो घर वालों को कुछ ना बताए इसलिए उसने पहले से ही उसका मोबाइल भी ले लिया था.
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े दो हार्डकोर नक्सली, CRPF कैम्प पर अटैक समेत कई मामलों में थी तलाश
नाबालिग लड़की को उसका मोबाइल नंबर याद था. उसने स्टेशन पर ही किसी शख्स से फोन मांगकर कॉल किया. तब उसकी बहन ने उसे ट्रेन से बीकानेर आने के लिए कहा. वो ट्रेन में बैठकर बीकानेर के लिए रवाना हो गई. लेकिन नाबालिग को बिना किसी गार्जियन के लावारिस हालत में देख रेलवे स्टाफ ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दे दी. राजस्थान के रतनगढ़ स्टेनशन से चाइल्ड लाइन की टीम पूछताछ के बाद उसे अपने साथ ले गई. बच्ची ने पूरा मामला बताया. उसने बताया कि वो बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली है.
चाइल्ड हेल्प लाइन की जिला समन्वयक रुकैया पठान ने बताया कि सूचना मिली कि एक नाबालिग दिल्ली से बीकानेर जाने वाली सराय रोहिल्ला ट्रेन में लावारिस हालत में बैठी हुई है. इस पर जीआरपी थाना रतनगढ़ में कॉल कर सूचना दी गई. टीम सदस्य ज्योति बागड़ी और किशन वर्मा की ओर से बच्ची को रतनगढ़ रेलवे स्टेशन से बच्ची को अपने साथ ले गए. जिसके बाद में बाल कल्याण समिति चूरू (Girl Found In Churu) के सामने उसे पेश किया गया. चाइल्ड लाइन की टीम ने जब औरंगाबाद पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि 14 जनवरी को औरंगाबाद से दों बहनें लापता थीं. इसकी रिपोर्ट भी नाबालिग बच्ची के पिता ने दर्ज कराई थी. चाइल्ड लाइन की टीम ने उसके पिता से संपर्क किया और पूरा वाकया सुनाया. 7 दिन बाद अपनी बेटी को देखकर पिता की आंखें छलछला गईं.
बच्ची ने बताया कि उसकी चचेरी बहन ने उसे दिल्ली घुमाने का बहाना बताकर औरंगाबाद से यहां ले आई थी. उसकी चचेरी बहन का बीकानेर निवासी किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक ने युवती को राजस्थान घुमाने के लिए बुलाया. इस पर युवती परिजनों को चचेरी नाबालिग बहन को परिजनों को बाजार घुमाने के बहाने साथ लेकर दिल्ली आ गई. इधर, युवती और उसके प्रेमी ने नाबालिग को नई दिल्ली में कहीं बैठाकर स्वयं वहां से बिना बताए फरार हो गए.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP