औरंगाबाद: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने दसवीं की परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया है. औरंगाबाद जिले के गोह निवासी ज्ञानी अनुपमा ने बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. गोह के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा ज्ञानी अनुपमा ने 486 अंक लाकर बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अनूपमा के पिताजी दाउदनगर प्रखंड में मनरेगा में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत हैं, वही मां गृहिणी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Matric Topper 2023: ऑनलाइन पढ़ाई कर फर्स्ट टॉपर बन गया रुमान, डिफेंस में जाकर देश सेवा का सपना
ज्ञानी अनुपमा बनी दूसरी टॉपर: अनुपमा के पिता शैलेंद्र गुप्ता ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास था कि उनकी लड़की एक दिन जरूर टॉप करेगी. उन्हें अनुपमा के 1 से 3 रैंक में आने का विश्वास था. वहीं अनुपमा की मां सोनी देवी ने बताया कि उनकी पुत्री लगन और मेहनत से पढ़ाई कर रही थी. यह उसी का परिणाम है. वह उसे लगातार आगे पढ़ने को प्रोत्साहित करते रहेंगी और किसी भी तरह की पढ़ाई में कोई कमी नहीं होने देंगी. दादी विन्दा देवी भी अनुपमा की सफलता पर खुशी का इजहार किया है.
आईएएस बनना चाहती है अनुपमा: ज्ञानी अनुपमा ने बताया कि वह 5 से 6 घंटे तक रोज पढ़ाई करती थी. इस सफलता का श्रेय उनके माता-पिता और गुरु को जाता है. उन्होंने 500 में से 486 अंक प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि वह जीवन में आगे चलकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है. छात्रों को सफलता के लिए हमेशा मेहनत करनी चाहिए. कभी हार नहीं माननी चाहिए. अनूपमा ने बताया कि सफलता एक दिन अवश्य ही मिलती है. असफल छात्र मन छोटा नहीं करें. एक दिन वे सफल अवश्य होंगे.
"मैं 5 से 6 घंटे रोज पढ़ाती थी. इस सफलता का श्रेय हमारे माता-पिता और गुरु को जाता है. आगे चलकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हूं. छात्रों को सफलता के लिए हमेशा मेहनत करनी चाहिए. कभी हार नहीं माननी चाहिए. सफलता एक दिन मिलती है. असफल छात्र मन छोटा नहीं करें. एक दिन वे सफल अवश्य होंगे."- ज्ञानी अनुपमा, सेकेंड टॉपर, दसवीं, बिहार बोर्ड