औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में गैस सिलेंडर विस्फोट का मामला सामने आया है. इस घटना में 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. गैस में लीकेज के कारण हादसा हो गया. सिलेंडर विस्फोट होते ही घर में आग लग गई.
यह भी पढ़ेंः Chapra News: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति घायल, मची अफरा-तफरी
खाना बनाने के दौरान लगी आगः आग लगते ही घर के बाहर खड़े दर्जन भर लोग झुलस गए. सीमावर्ती राज्य के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररूआ खुर्द में यह घटना हुई. सभी घायलों को औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द गांव निवासी मो. आजम के घर में गैस सिलेंडर लीकेज हो रहा था. पत्नी ने खाना बनाने के चूल्हा जलाई तो आग लग गई.
दर्जन भर लोग घायलः आग तेजी से घर में फैल गई. परिजनों ने शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने लगे. कुछ लोग बाहर खड़ा होकर देख रहे थे कि इतने में सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद चिनगारी दूर-दूर फैल गई, बाहर खड़े लोग जुलस गए. इस घटना में दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं.
हायर सेंटर रेफरः घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को लेकर परिजन औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायलों में रशीदा खातून, रोशन कुमार, उमेह हबीबा, रामस्वरूप विश्वकर्मा, रूबी परवीन, अख्तर हुसैन, शौकत अली, अनवर हुसैन, मोहन कुमार शामिल हैं.
"सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मामला झारखंड राज्य के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र का है. झारखंड पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है." -सतीश बिहारी शरण, नगर थानाध्यक्ष, औरंगाबाद