ETV Bharat / state

जिला परिषद क्षेत्र संख्या-13 का परिणाम घोषित, 8953 वोट के साथ आशीष शाह दूसरी बार विजयी - जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 का परिणाम घोषित

औरंगाबाद के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-13 का पहला परिणाम घोषित कर दिया गया है. जहां आशीष शाह ने दूसरी बार 8,953 वोट के साथ जीत हासिल की है.

dgb
tb
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 2:48 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के 23 पंचायत और तीन जिला परिषद पद की काउंटिंग (Counting Of Votes) शुरू हो गई है. शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के मतगणना केंद्र (Sachchidanand Sinha College) से जिला परिषद क्षेत्र संख्या-13 का पहला परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें प्रत्याशी आशीष शाह ने दूसरी बार जीत हासिल की है.

इसे भी पढ़ें: Result Live: पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना जारी, दरभंगा में मुखिया पद पर नए चेहरों की चमकी किस्मत

बता दें कि आशीष शाह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल कुमार चंद्रवंशी को 244 मतों से पराजित किया है. आशीष को इस पद के लिए कुल 8,953 जबकि अनिल कुमार चंद्रवंशी को 8,659 मत प्राप्त हुए है. आशीष शाह के जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने गले लगाकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: तारापुर में घर-घर जाकर प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे चिराग, लेकिन दांव पर खुद की किस्मत

  • ्षेत्र की जनता ने जिस तरीके से दूसरी बार अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है, उसके लिए आभारी हूं. क्षेत्र के समस्त जनता की भावनाओं का कद्र किया जाएगा. साथ ही साथ लोगों के सहयोग से क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम किया जाएगा. गरीब लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने का काम किया जाएगा. जनता एक परिवार की तरह है. मुझे हमेशा से जनता का प्यार और स्नेह मिलता रहा है.' - आशीष साह,निर्वाचित पार्षद

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में बुधवार को डाले गए वोटों की गिनती आज हो रही है. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भीड़ जमा होने से रोकने के लिए केंद्र के बाहर बैरिकेडिंग की गई है. जिनके पास निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पास है सिर्फ उसे ही केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.

मतगणना के लिए सभी जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की गयी है. चौथे चरण में 24586 पदों के लिए 75808 उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा खुलेगा. इनमें 35525 पुरुष और 40283 महिला प्रत्याशी हैं. चौथे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को हुआ था. इसकी मतगणना 22 और 23 अक्टूबर को होगी. चौथे चरण में पंचायत सदस्य के 10888 पदों के लिए 411200, ग्राम कचहरी पंच के 10888 पदों के लिए 17553, मुखिया के 799 पदों के 5835, जिला परिषद के 119 पदों के लिए 1131 और पंचायत समिति सदस्य के 1093 पदों के लिए 5979 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे.

चौथे चरण में औसत 58.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. महिलाओं ने जमकर वोटिंग की थी. महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 63.05, जबकि पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 54.26 रहा. महिलाओं का सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत बांका में रहा. वहां 93.65% महिला वोटरों ने मतदान किया. सबसे अधिक मतदान (84.85 प्रतिशत) बांका में, जबकि सबसे कम मतदान (42.50 प्रतिशत) भोजपुर में हुआ.

इस बार पंचायत चुनाव में आधी आबादी अपनी हिस्सेदारी दिखा रही हैं. महिलाएं बढ़-चढ़कर नामांकन कर रही हैं और बूथों तक पहुंच रही हैं. इस बार जनता का मूड गांव की सरकार बदलने का दिख रहा है. बदलाव के नजरिए से मतदान हो रहा है. बहुत सारे मुखिया अपनी साख भी बचा नहीं पा रहे हैं. बहुत से ऐसे प्रत्याशी हैं जो पिछले कार्यकाल में अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए उनको जनता पद से हटा रही है. जनता इस बार नए उम्मीदवार को अपने क्षेत्र के विकास के लिए चुन रही है.

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के 23 पंचायत और तीन जिला परिषद पद की काउंटिंग (Counting Of Votes) शुरू हो गई है. शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के मतगणना केंद्र (Sachchidanand Sinha College) से जिला परिषद क्षेत्र संख्या-13 का पहला परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें प्रत्याशी आशीष शाह ने दूसरी बार जीत हासिल की है.

इसे भी पढ़ें: Result Live: पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना जारी, दरभंगा में मुखिया पद पर नए चेहरों की चमकी किस्मत

बता दें कि आशीष शाह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल कुमार चंद्रवंशी को 244 मतों से पराजित किया है. आशीष को इस पद के लिए कुल 8,953 जबकि अनिल कुमार चंद्रवंशी को 8,659 मत प्राप्त हुए है. आशीष शाह के जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने गले लगाकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: तारापुर में घर-घर जाकर प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे चिराग, लेकिन दांव पर खुद की किस्मत

  • ्षेत्र की जनता ने जिस तरीके से दूसरी बार अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है, उसके लिए आभारी हूं. क्षेत्र के समस्त जनता की भावनाओं का कद्र किया जाएगा. साथ ही साथ लोगों के सहयोग से क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम किया जाएगा. गरीब लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने का काम किया जाएगा. जनता एक परिवार की तरह है. मुझे हमेशा से जनता का प्यार और स्नेह मिलता रहा है.' - आशीष साह,निर्वाचित पार्षद

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में बुधवार को डाले गए वोटों की गिनती आज हो रही है. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भीड़ जमा होने से रोकने के लिए केंद्र के बाहर बैरिकेडिंग की गई है. जिनके पास निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पास है सिर्फ उसे ही केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा.

मतगणना के लिए सभी जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की गयी है. चौथे चरण में 24586 पदों के लिए 75808 उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा खुलेगा. इनमें 35525 पुरुष और 40283 महिला प्रत्याशी हैं. चौथे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को हुआ था. इसकी मतगणना 22 और 23 अक्टूबर को होगी. चौथे चरण में पंचायत सदस्य के 10888 पदों के लिए 411200, ग्राम कचहरी पंच के 10888 पदों के लिए 17553, मुखिया के 799 पदों के 5835, जिला परिषद के 119 पदों के लिए 1131 और पंचायत समिति सदस्य के 1093 पदों के लिए 5979 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे.

चौथे चरण में औसत 58.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. महिलाओं ने जमकर वोटिंग की थी. महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 63.05, जबकि पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत 54.26 रहा. महिलाओं का सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत बांका में रहा. वहां 93.65% महिला वोटरों ने मतदान किया. सबसे अधिक मतदान (84.85 प्रतिशत) बांका में, जबकि सबसे कम मतदान (42.50 प्रतिशत) भोजपुर में हुआ.

इस बार पंचायत चुनाव में आधी आबादी अपनी हिस्सेदारी दिखा रही हैं. महिलाएं बढ़-चढ़कर नामांकन कर रही हैं और बूथों तक पहुंच रही हैं. इस बार जनता का मूड गांव की सरकार बदलने का दिख रहा है. बदलाव के नजरिए से मतदान हो रहा है. बहुत सारे मुखिया अपनी साख भी बचा नहीं पा रहे हैं. बहुत से ऐसे प्रत्याशी हैं जो पिछले कार्यकाल में अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर पाए उनको जनता पद से हटा रही है. जनता इस बार नए उम्मीदवार को अपने क्षेत्र के विकास के लिए चुन रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.