औरंगाबाद: जिले में पिछले 4 दिनों से लापता एक युवक की हत्या कर फेंका गया शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने लापता युवक फैजल का बाइक से बंधा शव एक तालाब से बरामद किया है.
शव की बरामदगी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शिवगंज रफीगंज रोड को जाम कर दिया और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें- औरंगाबादः कोढ़ा गैंग से जुड़े दो लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, PNB की कर रहे थे रेकी
गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि तीन दिनों के भीतर यदि हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो ग्रामीण रफीगंज थाना का घेराव करेंगे. औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. शीघ्र ही दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.