औरंगाबाद: नागालैंड और केरल के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता निखिल कुमार औरंगाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंसा गृह मंत्रालय की विफलता है. दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन है. लेकिन फिर भी दंगा कंट्रोल नहीं हो रहा है. सरकार अपना कर्तव्य नहीं निभा रही है.
'सबको अपनी बात रखने का अधिकार है'
पूर्व गवर्नर निखिल कुमार ने कहा कि गृह मंत्री ने देश में ऐसी छवि बनाई है कि वे स्ट्रांग हैं, लेकिन दिल्ली में नाक के नीचे हो रहे हिंसा उनसे कंट्रोल नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है.
'शांतिपूर्ण धरना हो रहा है'
निखिल कुमार ने कहा कि वहां शांतिपूर्ण धरना हो रहा है. सरकार को उनसे बात करनी चाहिए. उनकी बात सुननी चाहिए और अपनी बात रखनी चाहिए. लेकिन भारत सरकार ने ऐसी कोई पहल नहीं की, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.