औरंगाबाद: जिले के बारुण थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने जीटी रोड से गुजर रहे एक वाहन को रोककर उसकी जांच की तो 237 कार्टन शराब बरामद हुई. इन कार्टनों में 5 हजार से अधिक बोतल शराब की मिली है.
भारी मात्रा में शराब बरामद
वहीं, इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे 2 से शराब लदा एक पिकअप वैन गुजरने वाला है. जिसकी जांच को लेकर टीम का गठन किया गया. जिसमें एसआई योगेंद्र पासवान, एएसआई अरविंद प्रसाद, अर्जुन राम और अन्य जवान दल बल के साथ शामिल हुए. जांच के दौरान थाना क्षेत्र के ही जीटी रोड के उत्तरी लेन में एक पिकअप वैन खड़ी मिली. जिसके जांच के क्रम में शराब मिला. हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब तस्कर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए. पकड़े गए पिकअप वैन का नंबर BR02T1824 है.
अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ FIR दर्ज
थानाध्यक्ष ने बताया कि 139 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया है. जिसमे कुल 3475 बोतल शराब है. शराब को जब्त करते हुए अज्ञात वाहन मालिक, चालक और अन्य अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि जिले में आए दिन शराब की बड़े खेप बरामद होने के बाद भी शराब की अवैध बिक्री कम नहीं हुई है. इसकी बिक्री धड़ल्ले से जारी है. ऐसे में शरीब तस्करों पर नकेल कसने की कवायद जारी है.