औरंगाबाद: जिले में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार की देर शाम पांच नये लोगों की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये पांचों लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. वहीं, 21 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए.
औरंगाबाद जिले में एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये परिवार औरंगाबाद शहर के रहने वाले हैं. उस मोहल्ले को सील कर दिया गया है. सभी मरीजों को क्वारंटीन कर दिया गया है. इसके साथ जिले में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या 160 हो गई. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इसके अलावा के 21 लोगों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
101 लोग हुए ठीक
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि लोग खुद से सचेत रहें. मास्क लगाए रखें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. ऐसा करने से कोरोना वायरस को रोका जा सकता है. वहीं, औरंगाबाद में अभी कुल 58 केस एक्टिव है. 101 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.