औरंगाबाद: जिले के नगर थाना (Nagar Police Station) क्षेत्र के सब्जी मंडी स्थित इंडियन बैंक में रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हादसे में बैंक में रखे कई जरूरी कागजात और कम्प्यूटर जल गए. घटनास्थल पर दो दमकल की गाड़ी पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया.
यह भी पढ़ें- बिहार: औरंगाबाद में शॉर्ट सर्किट से मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान
बैंक में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पेट्रोलिंग कर रहे नगर थाना की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड (Fire Department) सूचना दी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जिस कम्प्यूटर सिस्टम में आग लगी वह लोन विभाग का बताया जा रहा है.
"पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी स्थित इंडियन बैंक में आग लगी है. तत्काल फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया है."- बीके सिंह, सब इंस्पेक्टर, नगर थाना, औरंगाबाद
यह भी पढ़ें- 2 घंटे की बारिश में लबालब हुआ गर्दनीबाग अस्पताल, स्वास्थ्य कर्मियों की बढ़ी परेशानी