औरंगाबादः नबीनगर के मंझियाव गांव (Manjhiav Village) से दूल्हा-दुल्हन को लेकर आ रही एक एसयूवी कार में अचानक आग (Fire broke out in SUV car) लग गई. ये हादसा मुफस्सिल थाना (Mufassil police Station) क्षेत्र के चतरा मोड़ के पास हुआ, जब कार एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराकर बाहर निकल रही थी. कार में लगी इस आग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः रोहतास: हर्ष फायरिंग में कैमरामैन की मौत, परिजनों ने कहा- 'पुलिस बोली मैनेज कर लीजिए'
बताया जाता है कि औरंगाबाद के टिकरी मोहल्ले से एक बारात नबीनगर के मझिआंव गांव गई थी. शादी के बाद सुबह बारात विदा हुई और उसी गाड़ी से दूल्हा दुल्हन वापस आ रहे थे. जैसे ही गाड़ी पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर बाहर निकली, चालक ने बोनेट से धुआं उठता देखा. चालक ने तुरंत गाड़ी को साइड कर दूल्हा दुल्हन को तेजी से बाहर निकाला.
चालक ने बोनेट खोलकर जैसे ही उसकी जानकारी लेनी चाही, कि धुआं उठा और गाड़ी में आग लग गई. चालक गाड़ी छोड़कर अलग हट गया. इसके बाद गाड़ी धू-धूकर जल उठी. इसके बाद चालक ने इसकी सूचना मालिक को दी.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पूर्व मुखिया ने की हर्ष फायरिंग, गोलियों की आवाज से बिदक गया घोड़ा
जानकारी मिलते ही गाड़ी मालिक घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को घटना से अवगत कराया. घटना की सूचना मिलते ही औरंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और लगभग डेढ़ घण्टे में आग पर काबू पाया. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप