औरंगाबाद: जिले के नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को लॉक डाउन उल्लंघन करने वाले 3 स्थानीय लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सरकारी लॉक डाउन आदेश के बाद खुली दुकानों को बंद कराया गया. मौके पर कुछ मिठाई की खुली दुकानों पर नियम उल्लंघन के मामले में नगर थाने में 3 प्राथमिकी दर्ज किया गया.
मिठाई की दुकानों पर हुई कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार मिठाई की कुछ दुकानों के साथ ही एक अंडा की दुकान खुली होने पर विक्रेता मोहम्मद अलीम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, दो अन्य लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान 'स्वीट हार्ट' को सील करके नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.
माइकिंग के जरिए किया जा रहा है जागरूक
औरंगाबाद सदर एसडीओ ने बताया कि लॉक डाउन उल्लंघन मामले में नगर थाने में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा कि पूरे शहर में माइकिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रही है कि लोग फालतू घरों से बाहर नहीं निकले.