औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के चंदेलपुर गांव में जमीनी विवाद में गोलीबारी और हिंसक झड़प में एक की मौत हो गई थी. वहीं, दर्जनों लोग घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी कर 6 लोगों को जेल भेज दिया है.
जेसीबी चलाने को लेकर विवाद
बता दें कुछ दिन पहले खेत में जेसीबी चलाने को लेकर विवाद के बाद मामले ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. एक पक्ष की तरफ से जहां गोलीबारी शुरू कर दी गई. वहीं, दूसरी तरफ से रोड़ेबाजी और तलवारबाजी भी की जाने लगी. सूचना मिलते ही पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अनूप कुमार ने किसी तरह आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया था.
6 लोग गिरफ्तार
औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि इस मामले में 32 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. फिलहाल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.