औरंगाबाद: जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा महादलित टोला में 6 महादलित घरों में आग लगने के कारण सारा समान जलकर राख हो गया. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: रविवार को सिर्फ दवा, फल, सब्जी और डेयरी की दुकानें रहेंगी खुली
6 घर जलकर हुए खाक
गौरतलब है कि अंकोरहा महादलित टोला में अचानक आग लग जाने से 6 घर बृजनंदन राम, शिवपूजन राम, संजय राम, फुलेन्द्र राम, दुखन राम, प्रमोद राम और अवधेश दास का घर जलकर पूरी तरह से राख हो चुका है. ग्रामीणों और दमकल के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया.
दो घरों में शादी की थी तैयारी
पीड़ित दुखन राम और प्रमोद राम की बेटी की शादी थी. जिसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी थी. सारे सामान की खरीदारी भी हो चुकी थी, सब जलकर राख हो गया. घर में रखे कुछ नगद रुपए भी जल गए.
ये भी पढ़ें- कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर दो दुकानें सील
''अंकोरहा महादलित टोला में अचानक 6 घरों में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया. दो दमकल की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया. आपदा के तहत महादलित परिवार को सरकार की तरफ से उचित मुआवजा दिया जाएगा''- आलोक कुमार, नबीनगर प्रखंड अंचलाधिकारी, औरंगाबाद