ETV Bharat / state

औरंगाबाद: हाथियों ने तीन किसानों को सूंड से पटक कर किया घायल - तीन किसान को हाथी ने किया घायल

औरंगाबाद में एक बार फिर से हाथियों (elephant terror in aurangabad) के आतंक से लोग दहशत में हैं. खेत में पटवन कर रहे किसान को हाथियों ने सूंड उठाकर पटक दिया. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नबीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. चिकित्सकों ने सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया.पढ़ें पूरी खबर

औरंगाबाद में हाथियों का आतंक
औरंगाबाद में हाथियों का आतंक
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 5:33 PM IST

औरंगाबाद: औरंगाबाद में हाथी ने तीन किसानों पर (Elephants attacked in Aurangabad) अचानक हमला कर दिया. घटना नबीनगर प्रखण्ड के सोन किनारे ठेंगों गांव की है. गुरुवार की सुबह हाथियों ने खेत पटवन कर रहे 3 किसानों को सूंड से उठाकर पटक दिया. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नबीनगर में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें : औरंगाबाद पहुंचा हाथियों का झुंड, शहर से 1KM पहले वन विभाग की टीम ने हाथियों को घेरा

सुबह पहुंचा हाथियों का झुंड : घटना के संबंध में बताया कि रात्रि में तीनों किसान अपने खेत की पटवन कर रहे थे. रात होने के बाद आम के पेड़ के नीचे पुआल बिछाकर सो गए. सुबह उस जगह हाथियों का झुंड पहुंच गया. हाथियों की आवाज सुनकर तीनों की नींद खुली और देखते ही देखते सभी को हाथियों ने अपनी सूंड में लगाकर पटक दिया. घायलों की पहचान ठेंगों गांव निवासी रमेश सिंह, उमेश सिंह एवं सृंदा सिंह के रूप में की गई है. एक किसान उमेश सिंह का एक पैर टूट गया है.

"खेत की पटवन के दौरान हम सभी लोग आम के पेड़ के नीचे सो रहे थे. तभी हाथी का झुंड पहुंच गया. सूंड से उठाकर पटक दिया. इसके बाद कुछ समय के लिए वे लोग बेहोश हो गए. इसके आसपास के लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नबीनगर में भर्ती करवाया गया." - रमेश सिंह, घायल

औरंगाबाद: औरंगाबाद में हाथी ने तीन किसानों पर (Elephants attacked in Aurangabad) अचानक हमला कर दिया. घटना नबीनगर प्रखण्ड के सोन किनारे ठेंगों गांव की है. गुरुवार की सुबह हाथियों ने खेत पटवन कर रहे 3 किसानों को सूंड से उठाकर पटक दिया. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नबीनगर में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें : औरंगाबाद पहुंचा हाथियों का झुंड, शहर से 1KM पहले वन विभाग की टीम ने हाथियों को घेरा

सुबह पहुंचा हाथियों का झुंड : घटना के संबंध में बताया कि रात्रि में तीनों किसान अपने खेत की पटवन कर रहे थे. रात होने के बाद आम के पेड़ के नीचे पुआल बिछाकर सो गए. सुबह उस जगह हाथियों का झुंड पहुंच गया. हाथियों की आवाज सुनकर तीनों की नींद खुली और देखते ही देखते सभी को हाथियों ने अपनी सूंड में लगाकर पटक दिया. घायलों की पहचान ठेंगों गांव निवासी रमेश सिंह, उमेश सिंह एवं सृंदा सिंह के रूप में की गई है. एक किसान उमेश सिंह का एक पैर टूट गया है.

"खेत की पटवन के दौरान हम सभी लोग आम के पेड़ के नीचे सो रहे थे. तभी हाथी का झुंड पहुंच गया. सूंड से उठाकर पटक दिया. इसके बाद कुछ समय के लिए वे लोग बेहोश हो गए. इसके आसपास के लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नबीनगर में भर्ती करवाया गया." - रमेश सिंह, घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.