ETV Bharat / state

औरंगाबादः लॉक डाउन को लागू कराने के लिए डीएम, एसपी और डीडीसी ने किया प्रखंडों का दौरा - bihar news

लॉक डाउन की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक वर्णवाल और डीडीसी अंशुल कुमार समेत तमाम अधिकारी दिन भर विभिन्न प्रखंडों का दौरा करते रहे.

aurangabad
aurangabad
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 7:55 AM IST

औरंगाबादः जिले में कोरोना संक्रमित कोविड-19 वायरस को लेकर देश में हुए लॉक डाउन को लागू करवाने के लिए जिलाधिकारी हाई अलर्ट पर हैं. जिले में तमाम अधिकारियों को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया और प्रखंड मुख्यालयों पर स्थित दवा दुकानों का निरीक्षण किया. इसके अलावा सड़क पर पाए गए लोगों को समझा कर घरों में रहने का निर्देश दिया.

डीएम, एसपी और डीडीसी ने किया प्रखंडों का दौरा
औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक वर्णवाल और उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ दिनभर जिला और प्रखण्ड मुख्यालयों की निगरानी की. उन्होंने संयुक्त रूप से देव, मदनपुर और औरंगाबाद में परिभ्रमण कर भारत सरकार की ओर से घोषित लॉक डाउन को पालन कराने के लिए लोगों से संवाद किया. इसके अलावा लॉक डाउन का अनुपालन नियमानुसार कराने की समीक्षा की.

aurangabad
प्रखंडों का दौरा करते अधिकारी

डीएम ने प्रखण्ड मुख्यालयों की निगरानी की
देव प्रखण्ड के सूर्य मंदिर क्षेत्र में विशेष रूप से वाहन से उतर कर अधिकारियों ने लोगों से अपने घरों में रहने और बचाव के उपायों को अपनाने की अपील की. इसी प्रकार मदनपुर और औरंगाबाद में भ्रमण कर और लाउडस्पीकर से लोगों को कोरोना वायरस के बारे में चेतावनी जारी की गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

डीएम ने लोगों से घरों में रहने की अपील की
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने लोगों को घरों में रहने और कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक बचाव के मानकों को अपनाने का निर्देश दिया. यहां तक कि कुछ दवा दुकानों में दवाओं की उपलब्धता, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि की उपलब्धता, दवाएं उचित मूल्य पर लोगों को उपलब्ध हो रही है कि नहीं और दवाओं के वितरण में समुचित सावधानियां बरती जा रही कि नहीं इसकी जांच की. इसके साथ ही दवा दुकानदारों को मानकों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया.

औरंगाबादः जिले में कोरोना संक्रमित कोविड-19 वायरस को लेकर देश में हुए लॉक डाउन को लागू करवाने के लिए जिलाधिकारी हाई अलर्ट पर हैं. जिले में तमाम अधिकारियों को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया और प्रखंड मुख्यालयों पर स्थित दवा दुकानों का निरीक्षण किया. इसके अलावा सड़क पर पाए गए लोगों को समझा कर घरों में रहने का निर्देश दिया.

डीएम, एसपी और डीडीसी ने किया प्रखंडों का दौरा
औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक वर्णवाल और उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ दिनभर जिला और प्रखण्ड मुख्यालयों की निगरानी की. उन्होंने संयुक्त रूप से देव, मदनपुर और औरंगाबाद में परिभ्रमण कर भारत सरकार की ओर से घोषित लॉक डाउन को पालन कराने के लिए लोगों से संवाद किया. इसके अलावा लॉक डाउन का अनुपालन नियमानुसार कराने की समीक्षा की.

aurangabad
प्रखंडों का दौरा करते अधिकारी

डीएम ने प्रखण्ड मुख्यालयों की निगरानी की
देव प्रखण्ड के सूर्य मंदिर क्षेत्र में विशेष रूप से वाहन से उतर कर अधिकारियों ने लोगों से अपने घरों में रहने और बचाव के उपायों को अपनाने की अपील की. इसी प्रकार मदनपुर और औरंगाबाद में भ्रमण कर और लाउडस्पीकर से लोगों को कोरोना वायरस के बारे में चेतावनी जारी की गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

डीएम ने लोगों से घरों में रहने की अपील की
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने लोगों को घरों में रहने और कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक बचाव के मानकों को अपनाने का निर्देश दिया. यहां तक कि कुछ दवा दुकानों में दवाओं की उपलब्धता, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि की उपलब्धता, दवाएं उचित मूल्य पर लोगों को उपलब्ध हो रही है कि नहीं और दवाओं के वितरण में समुचित सावधानियां बरती जा रही कि नहीं इसकी जांच की. इसके साथ ही दवा दुकानदारों को मानकों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.