औरंगाबादः जिले में कोरोना संक्रमित कोविड-19 वायरस को लेकर देश में हुए लॉक डाउन को लागू करवाने के लिए जिलाधिकारी हाई अलर्ट पर हैं. जिले में तमाम अधिकारियों को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया और प्रखंड मुख्यालयों पर स्थित दवा दुकानों का निरीक्षण किया. इसके अलावा सड़क पर पाए गए लोगों को समझा कर घरों में रहने का निर्देश दिया.
डीएम, एसपी और डीडीसी ने किया प्रखंडों का दौरा
औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी दीपक वर्णवाल और उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ दिनभर जिला और प्रखण्ड मुख्यालयों की निगरानी की. उन्होंने संयुक्त रूप से देव, मदनपुर और औरंगाबाद में परिभ्रमण कर भारत सरकार की ओर से घोषित लॉक डाउन को पालन कराने के लिए लोगों से संवाद किया. इसके अलावा लॉक डाउन का अनुपालन नियमानुसार कराने की समीक्षा की.
![aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-aur-02-daura-pkg-7204105_25032020224805_2503f_1585156685_884.jpg)
डीएम ने प्रखण्ड मुख्यालयों की निगरानी की
देव प्रखण्ड के सूर्य मंदिर क्षेत्र में विशेष रूप से वाहन से उतर कर अधिकारियों ने लोगों से अपने घरों में रहने और बचाव के उपायों को अपनाने की अपील की. इसी प्रकार मदनपुर और औरंगाबाद में भ्रमण कर और लाउडस्पीकर से लोगों को कोरोना वायरस के बारे में चेतावनी जारी की गई.
डीएम ने लोगों से घरों में रहने की अपील की
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने लोगों को घरों में रहने और कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक बचाव के मानकों को अपनाने का निर्देश दिया. यहां तक कि कुछ दवा दुकानों में दवाओं की उपलब्धता, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि की उपलब्धता, दवाएं उचित मूल्य पर लोगों को उपलब्ध हो रही है कि नहीं और दवाओं के वितरण में समुचित सावधानियां बरती जा रही कि नहीं इसकी जांच की. इसके साथ ही दवा दुकानदारों को मानकों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया.