औरंगाबाद: सातंवे चरण के मतदान के बाद 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं और
प्रशासन एक्टिव हो गया है. औरंगाबाद के डीएम राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक वर्णवाल सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने वज्रगृह का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान डीएम और एसपी ने बिजली व्यवस्था सुरक्षा समेत सील का जायजा लिया. राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि मतगणना से संबंधित सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. जल्द ही मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 23 मई को मतगणना की प्रक्रिया सुबह से ही शुरू हो जाएगी. 6 विधानसभा पर ईवीएम से मतों की गिनती की जाएगी और मतगणना के लिए अलग-अलग टेबल पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है.
सातवें चरण के लिए भी तैयार
19 मई को काराकाट लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव की तैयारी भी पूरी कर ली गई है. शांतिपूर्ण और स्वस्थ माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए औरंगाबाद डीएम 18 मई को ही मतदान कर्मियों और ईवीएम के साथ पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो जाएंगे. उनकी जिम्मेदारी है हर हाल ेमं भयमुक्त चुनाव करवाना. वहीं, मतगणना के लिए पंडाल निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है.