औरंगाबादः जिले के बारुण प्रखण्ड के बारुण और धमनी पंचायत के महादलित बस्ती में स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सामुदायिक स्वच्छता भवन का उद्घाटन किया गया. भवन का उद्घाटन डीएम सौरभ अग्रवाल और मुखिया सीमा चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
पहला सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन
यह स्वच्छता परिसर औरंगाबाद जिले का पहला परिसर है. ये गौरव बारुण प्रखण्ड को प्राप्त हुआ है, जहां पहले सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर डीएम, एसपी और डीडीसी ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर में पौधारोपण भी किया.
डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का उपयोग वंचित परिवार कर सकेंगे. साथ ही कहा कि स्वच्छता हमारे लिए बहुत जरूरी है. वातावरण स्वच्छ रहेगा, तभी हम सब स्वस्थ्य रहेंगे. उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने घरों के आसपास और अपने सगे सम्बन्धियों को भी स्वच्छता को लेकर जागरूक करें. साथ ही पौधारोपण करना भी जरूरी है, ताकि वातावरण संतुलित रह सके.
ये भी पढ़ेंः नेपाल ने अब मोतिहारी की जमीन पर किया दावा, बांध के काम को रुकवाया
'खुद को स्वच्छ रखना आम लोगों की जिम्मेवारी'
डीएम ने लोगों को बताया कि पौधरोपण के बाद पौधे की तब तक देख भाल करें. जब तक कि वह सही तरीके से बढ़ ना जाये. सामुदायिक स्वच्छता परिसर का सही उपयोग करें और निरोग रहें. डीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार हर घर शौचालय के अलावा महादलित बस्तियों में अलग से स्वच्छता भवन का निर्माण कर रही है.
डीएम ने ये भी कहा कि सरकार से ज्यादा आम लोगों की जिम्मेवारी है कि सरकार के इस मिशन को पूरा करने में सहयोग करें और गंदगी ना फैलाएं. इस दौरान जिलाधिकारी सौरभ अग्रवाल के अलावे एसपी दीपक बरनवाल डीडीसी अंशुल कुमार भी मौजूद थे.