औरंगाबाद: जिले के सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्थाओं की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला पदाधिकारी ने शुक्रवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान डीएम के निरीक्षण में जिले के उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, सिविल सर्जन अकरम अली, डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.
बेहतर सुविधा के लिए दिए गए कई निर्देश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली, साथ ही चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के उपायों पर भी चर्चा की.
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि लगातार जिले में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिसको लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल को बेहतर सुविधा बनाने के सिविल सर्जन को कई निर्देश दिए गए हैं.