औरंगाबाद : जिले में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय और अधिकारियों के बीच बकरीद को लेकर बैठक हुई. बैठक डीएम ऑफिस के सभा कक्ष में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से बकरीद मनाने को लेकर सुरक्षा दृष्टिकोण से यह बैठक की गई.
प्रशासनिक स्तर से जारी सभी दिशानिर्देशों का करें पालन
शहर के जामा मस्जिद समेत अधिकांश मस्जिदों के इमाम और संबंधित कमेटी के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि बकरीद की नमाज के संबंध में इमारत-ए-शरिया और एदार-ए-शरिया बिहार ने निर्देश जारी किया है कि प्रशासनिक स्तर से जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन करें. इस बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
छोटे बच्चे और बीमार व्यक्ति बरतें विशेष सावधानी
औरंगाबाद जिले के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि बकरीद के अवसर पर पढ़ी जाने वाली नमाज के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना होगा और सभी व्यक्तियों को मास्क या फेस कवर लगाना अनिवार्य होगा. इस मौके पर मुस्लिम समाज के उलेमाओं और अन्य प्रतिनिधियों ने प्रशासनिक दिशा निर्देशों का पालन करने और जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. साथ ही छोटे बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है.
नवादा में सार्वजनिक नमाज अदायगी और कुर्बानी वर्जित
नवादा जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और एसपी हरि प्रसाथ ने ईद-उल-जोहा (बकरीद) 2020 पर्व को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया है. इस वर्ष बकरीद 2020 का त्योहार 1 अगस्त से 3 अगस्त तक मनाया जाना है. जैसा कि बिहार सरकार ने एक बार फिर 01 से 16 अगस्त तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. जिसमें लॉकडाउन के अन्य नियमों के साथ-साथ राज्य के सभी धार्मिक स्थल आम जनों के लिए पूर्णतः बन्द रखने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. जिसको देखते हुए बकरीद त्योहार के अवसर पर सार्वजनिक नमाज अदायगी और कुर्बानी को वर्जित किया गया है.
विभिन्न स्थलों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
बकरीद के त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जिले में विभिन्न स्थलों पर दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. कोविड-19 के मद्देनजर प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे सभी स्वयं भी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे. और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता के नियमों का पालन करते हुए जिले के सभी आमजनों को भी इस निर्देश का अनुपालन करायेंगे.
शरारती तत्वों पर कड़ी नजर
बकरीद पर्व के दौरान शांति व्यवस्था और साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए एहतियातन व्यवस्थाएं की गई है. शरारती और उग्रवादी तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही असामाजिक तत्वों, साम्प्रदायिक भावना को खण्डित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस पर्व के लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे 1 अगस्त के 6 बजे प्रातः में अपनी-अपनी जगहों पर स्थान ग्रहण करेंगे और 3 अगस्त तक स्थिति समान्य होने पर अपने कर्त्तव्य स्थल का परित्याग करेंगे.
बनाया गया है नियंत्रण कक्ष
समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261/212254 है. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश और राम बच्चन कुमार हैं. जिला नियंत्रण कक्ष 01 अगस्त से 03 अगस्त 2020 तक संचालित रहेगी. नियंत्रण कक्ष में 12 वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ 09 सुरक्षित दण्डाधिकारी और 04 सुरक्षित पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में फोन करने पर अग्निशमक दस्ता, बज्रवाहन, विद्युत व्यवस्था, परिवहन संचालन समेत तमाम समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
आपात स्थिति के लिए सिविल सर्जन को तैयार रहने का निर्देश
सिविल सर्जन नवादा को निर्देश दिया गया है कि आपात स्थिति से निपटने के लिए वे अपने स्तर से चिकित्सीय पदाधिकारी या कर्मी को आवश्यक सामग्री और जीवन रक्षक दवाईयों के साथ एम्बुलेंस सहित जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कोरोनामुक्ति सुनिश्चित करेंगे. उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी और अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार बसंत्री ईद-उल-जोहा बकरीद पर्व के अवसर पर जिले में सम्पूर्ण विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे.
कटिहार में बकरीद के मौके पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगहबानी
कटिहार में बकरीद को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. कुल 177 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने लोगों से कहा कि अनुपम त्याग और बलिदान के लिये प्रेरित करने वाला यह पर्व हमारे जीवन में सहनशीलता, सदभावना, प्रेम और भाईचारा की भावना समाहित करता है.
177 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसबल तैनात
जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच मस्जिदों में सामूहिक बकरीद की नमाज अदा नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि गृह विभाग के निर्देश पर सभी धार्मिक स्थल और संस्थानों को आमजनों के लिये पूर्णतः बन्द रखा गया है. जिले में 177 स्थानों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके अलावा जगह-जगह पर सादे लिबास में भी पुलिस बलों को तैनाती की गई है.
थानाध्यक्षों पर जबाबदेही
जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि अक्सर अफवाहों से गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाया करती है. जिसका खंडन अनिवार्य रूप से करना चाहिए. सूचनाओं का समय पर आंकलन करने की जबाबदेही थानाध्यक्षों पर हैं. स्थिति पर नजर रखने के लिए समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिसका नम्बर 06452- 239025, 239026 और 242400 है. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में वरीय उपसमाहर्ता विनय कुमार और होमगार्ड के जिला समादेष्टा को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील
जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि इस वर्ष कोरोना के चलते साबुन से बार-बार हाथ धोकर और मास्क पहन कर ही कोई भी कार्य करें और यह बातें अपने बच्चों को भी बताएं. थोड़ी सी सावधानी सुरक्षा में कारगर होगी. सावधानियों के जरिये हम खुद भी सुरक्षित रहेगें और दूसरों को भी बीमारी से बचाते हुए त्यौहार मनाएंगें.